Digital Marketing की इस दुनिया में आपने कभी ना कभी Clickbank क्या है- Clickbank में Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं? के बारे में सुने होंगे| जब कोई भी इंसान ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोचता है या फिर Affiliate Marketing करने के बारे में सोचता है, उसके लिए Clickbank एक बढ़िया Platfrom है| इससे आप लाखों नहीं करोड़ों रुपए कमा सकते हो|
दोस्तों, ऑनलाइन पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है| इसके लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा, अपने काम को लेकर सीरियस रहना पड़ेगा, फिर जाकर कोई बात बनेगा|
Clickbank एक E-commerce Platform है|
जिसके जरिए आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो| तो चलिए दोस्तों Clickbank क्या है- Clickbank में Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं? के बारे में थोड़ा Details से जान लेते हैं …

Clickbank क्या है- Clickbank में Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं?
1. Clickbank क्या है?
Clickbank एक ऑनलाइन Affiliate E-commerce Platform है| जहां आप Digital Products को बेचने या खरीदने के लिए Affiliate Program का उपयोग कर सकते हैं। आप अपना खुद का Products बनाकर या किसी और के Product को Promot करके क्लिकबैंक से पैसे कमा सकते हैं। Clickbank पर आपको बहुत सारे Category मिल जाएगी जैसे कि Health, Fitness, Beauty, Business, Education, आदि। Clickbank में Sell करने से आपको Commission मिलता है यह कमीशन 30% से लेकर 90% तक होता है |
2. Clickbank में Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं?
Clickbank क्या है- Clickbank में Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं? के इस पोस्ट में अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि Clickbank मैं affiliate अकाउंट कैसे बनाएं। क्योंकि इसके लिए आपको Product का Promotion करना पड़ता है- जिससे वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सके और आप उस Product को बेच सके।
इसलिए अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे आप affiliate Marketing कर सकते है…
Clickbank में 2 प्रकार से अकाउंट बनाया जाता है, जैसे…
1. Vendor account.
2. Affiliate account.
1. Vendor account:- अगर आपका खुद का कोई Product है जिसको आप Sell करवाना चाहते हो तो, आपको Clickbank में Vendor account बनाना पड़ेगा |
2. Affiliate account:- अगर आप एफिलिएट बनकर कोई भी Product को Sell करना चाहते हो और पैसे कमाना चाहते हो तो, आपको Affiliate account बनाना पड़ेगा |
आपको कौन सा Account बनाना है, वह आपको choose करना पड़ेगा लेकिन मैंने जो अकाउंट के बारे में बताऊंगा वह है Affiliate Account. मतलब किसी भी Product को sell करना या Promot करना |
दोस्तों, Affiliate Account बनाने के लिए कुछ step को फॉलो करना पड़ेगा step कुछ इस प्रकार से है…
Step 1. सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर क्लीकबैंक नाम की वेबसाइट को search करना होगा | उसके बाद Clickbank का official website को ओपन करना होगा, वहां पर आप ऊपर की तरफ scroll करोगे तो आपको Affiliate Start Here के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा उसको click कर लेना है|
Step 2. दूसरे स्टेप में आपके सामने एक Pop up screen खुल जाएगी जिसमें आपको skip this quick start guide को क्लिक करके skip कर देना है|
Step 3. उसके बाद आपके सामने एक New page open हो जाएगी जिसमें आपको एक छोटा सा From फिल करना होगा| जिसमें आपको अकाउंट बनाने के लिए अपना इनफॉरमेशन को देना पड़ेगा जैसे Country, Name, Phone number, Email id, Password इत्यादि | इसके बाद Terms And Condition को ध्यान से पढ़ के उसको Accepts करके Join clickbank में क्लिक कर देना है|
Step 4. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा क्या आप Traning लेना चाहते हो, कि कैसे आप Clickbank से आसानी से पैसा Earn कर सकते हो |
अगर आप Yes करते हो तो आपके सामने एक Video चलने लग जाएगी और अगर आपको वीडियो नहीं देखना है तो No वाले बटन में क्लिक कर दो|
Step 5. आपको लग रहा है कि आपका प्रोफाइल Complete हो गया है, लेकिन अभी आपके प्रोफाइल कंप्लीट हुआ नहीं है| complete करने के लिए Complete my profile वाले Option में क्लिक करके सारे अपने इनफॉरमेशन को fill कर देना है| जैसे की…
Address Bank Holder name, I want में Promot Products as a affiliate को Select करें| My company annual revenue में 0-25K $ को सेलेक्ट करें| सारे इनफॉरमेशन को fill करके Save पर क्लिक करें|
Step 6. अब आपको Dashboard में जाकर अपना एक पेमेंट अकाउंट बनाना है Create account मैं क्लिक करें|
6.1 Account type मैं आप एफिलिएट को सेलेक्ट करें |
6.2 Nike name मैं आप कोई सा भी एक अच्छा नाम दे सकते हैं|
यह सारे fill करने के बाद आपको I am new Here के ऑप्शन में Create account में क्लिक करना है |
Step 7. लास्ट में आपको account settings वाले Option में क्लिक करना है अपना Payment इनफॉरमेशन को फील कर लेना है आप Direct deposit को सेलेक्ट करें और अपनी बैंक डिटेल्स भर के उसको Save करें |
3. Clickbank से पैसा कैसे कमाए?
Clickbank क्या है- Clickbank में Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं? के इस पोस्ट में Clickbank एक ऑनलाइन Affiliate Platform है| जहाँ आप डिजिटल Products की Marketing के जरिए Promot और sell करके पैसे कमा सकते हैं।
3.1. Clickbank से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें अपना एक Account बनाना होगा।
3.2. Account बनाने के बाद आपको Clickbank में उपलब्ध विभिन्न कैटेगरी और Niche के Products को देखना होगा और उनमें से जो भी Product आपको अच्छा लगे और आपके Target ऑडियंस के लिए फायदेमंद लगे उस Product का affiliate Link बनाना होगा।
3.3. Affiliate Link बनाने के बाद आपको उस Link को अपने ऑनलाइन Platform पर शेयर करना होगा| जैसे कि Blog, YouTube, Instagram, Facebook, WhatsApp, Pinterest, Quora आदि।
3.4. आप अपने Platform पर Affiliate link के साथ Product के बारे में जानकारी, फायदे, रिव्यू, उसके बारे में डिस्क्रिप्शन आदि शेयर कर सकते हैं। इससे आपके ऑडियंस को प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिलेगी और वह उसे खरीदने के लिए तुरंत उत्साहित होंगे।
3.5. जब भी कोई आपके एफिलिएट लिंक के जरिए Clickbank पर जाकर कोई Product खरीदता है तो आपको उस Product का कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है।
3.6. Clickbank के Products का कमीशन 30% से लेकर 90% तक हो सकता है।
3.7. आपका कमीशन आपके Clickbank अकाउंट में जमा हो जाता है। जब आपका कमीशन 50$ हो जाता है तो आप उसे अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।
Clickbank क्या है- Clickbank में Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं? के इस पोस्ट में Clickbank से पैसे कमाने के लिए आपको बस ये चार चीजें करनी हैं:-
सीधी बात में बताओ तो…
1• Clickbank में अपना एक account create करना होगा|
2• अपने ऑडियंस के अनुसार प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें और उसका एफिलिएट लिंक बनाएं|
3• अपने ऑनलाइन social media platform पर एफिलिएट लिंक के साथ प्रोडक्ट को प्रमोट करें यानी की सेल करें|
4• प्रोडक्ट की sell पर कमीशन प्राप्त करें और उसे अपने Bank Account में ट्रांसफर करें|
इस प्रकार आप Clickbank से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing के फायदे क्या-क्या है?
Clickbank क्या है- Clickbank में Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं? के इस पोस्ट में एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे बहुत सारे हैं| फायदे कुछ इस प्रकार से है…
1. एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई Talant या Skill का जरूरत नहीं है|
2. एफिलिएट मार्केटिंग करके आप पार्ट टाइम इनकम कर सकते हो| वह भी बिना कुछ निवेश किए अगर आप चाहो तो इसमें पार्ट टाइम नहीं फुल टाइम भी काम कर सकते हो|अगर इस काम में आप कामयाब हो रहे हो तो बिजनेस बनाकर भी कर सकते हो|
3. एफिलिएट मार्केटिंग का एक अच्छी बात यह है, की इसमें ना कोई Boss होता है, ना कोई बोलने वाला इंसान| अपने मन खुशी मन चाहे काम करो ना करो कोई दिक्कत नहीं है|
4. Affiliate Marketing मैं कमीशन बहुत अच्छा दिया जाता हैI
5. एफिलिएट मार्केटिंग में कम ट्रैफिक में भी बहुत अच्छा खासा Earning होने का चांस रहता है|
6. एक बार कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रोडक्ट की एफिलिएट Link के द्वारा Website के अंदर जाने के बाद अगर सिलेक्ट किया हुआ प्रोडक्ट ना लेकर दूसरा कोई भी प्रोडक्ट ले लिया तो भी आपको कमीशन मिलता है|
7. एफिलिएट मार्केटिंग में फ्रॉड होने का Chance कुछ मात्रा भी नहीं है| क्योंकि इसमें सेल होने के तुरंत बाद आपका कमीशन एफिलिएट अकाउंट में ऐड हो जाता हैI
8. Affiliate Link और Google Addsens को एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
9. Affiliate Program कोई भी Join कर सकता है। यह बिल्कुल Free है, लेकिन इसके लिए अगर आपका कोई वेबसाइट है तो सबसे बेस्ट रहेगाI
FAQ:- Clickbank क्या है- Clickbank में Affiliate अकाउंट कैसे बनाएं?

Q- Affiliate Program क्या होता है?
जो Company एफिलिएट जैसे Program Offer करता है- उस website के किसी भी Product को Promot करके sell कराने से Commission देती है। उन online website के इन Program को Affiliate Program कहते है। जैसे की AMAZON, FLIPCARD, SNAPDEAL, CLICKBANK Etc.
Q- Affiliate Marketing क्या है?
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम है जिससे आप कोई भी कंपनी का एफिलिएट ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते हो read more.
Q- एफिलिएट मार्केटिंग करके 1 महीने मैं कितना इनकम कर सकता हूं?
एफिलिएट मार्केटिंग करके 1 महीने में लाखों रुपए कमा सकते हो| यह बिल्कुल आपके ऊपर डिपेंड करेगा कि आप कितना सेल कर रहे हो|
Q- Top 5 Affiliate Program कौन सा है?
इस पोस्ट में हमने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बताएं है- लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कौन सा एफिलिएट प्रोग्राम सही रहेगा इसके बारे में बात करेंगे
एफिलिएट प्रोग्राम काफी तरह का होता है, जैसे कोई वेबसाइट होस्टिंग कंपनी या फिर सॉफ्टवेयर से जुड़ी कंपनी या फिर Online store जैसे कि…
1. Amazon.
2. Flipkard.
3. Clickbank.
4. ShareAsale.
5. Bluehost.
Q. क्या एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई वेबसाइट बनाना जरूरी है?
नहीं|
अगर आपके पास कोई Website नहीं है, फिर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हो|
Note:- लेकिन कोई कोई कंपनी आपके पास वेबसाइट या यूट्यूब चैनल रहेगा तभी आपको एफिलिएट का अप्रूवल देगा जैसे Amazon.