Affiliate Marketing क्या है और कैसे शरू करे(Review 2024)?

Affiliate Marketing क्या है की इस पोस्ट में आप लोगों से मेरा एक सवाल है कि हर Company क्या चाहती है? हर कंपनी यह चाहता है कि उसका Product या उसका service जो वह बेच रहा है, वह ज्यादा से ज्यादा Customer तक पहुंचे| Customer हर कंपनी को चाहिए अब Customer को लाने के लिए company बहुत ज्यादा पैसा खर्च करता है, Marketing पर Advertising पर, फिर जाकर Company को Customer मिलता है|

अभी इंटरनेट पर बहुत ज्यादा लोग एक्टिव हो गए हैं, Technology के साथ पैसे कमाने के तरीके भी बहुत बढ़ चुके है। अभी आप भी internet की मदद से घर बैठ पैसे कमा सकते है। बहुत सारे लोगो को अभी तक Internet से पैसा कमाने के बारे में नही पता और कुछ लोगो का मानना है कि Internet से पैसा नही कमाया जा सकता।

इसलिए आज हम आपको एक अनोखी platfrom “Affiliate Marketing”के बारे में बताने वाले है| जिसे आप हजारों नही बल्कि लाखों रुपये कमा सकते है।

Affiliate Marketing क्या है

Affiliate Marketing क्या है और कैसे शरू करे(Review 2024)?

1. Affiliate Marketing क्या है?

अगर Simple शब्द में बताना चाहूं तो Online Product बेचने वाली बहुत सारी कंपनियां है, जो Affiliate Program offer करते हैं। जैसे Amazon, Flipkart, Sanpdeal, Clickbank etc. इस Company का Affiliate Program को join करके कोई भी व्यक्ति उस कंपनी के किसी भी Product को बेच सकता है।

जिसके बाद उसको Product बेचने पर Commission मिलता है। यह Commission अलग-अलग Product के लिए अलग-अलग होता है। इसी Process को affiliate marketing कहते है।

अगर हमें कुछ भी समान खरीदना हो तो हमारे पास online और offline दो option होते है। आज online shopping का जबरदस्त Trending चल रहा है। क्योंकि आज बहुत सारे लोग online समान खरीदना पसंद करते है, क्योंकि उसका मन चाहे सामान घर में मिल जाता है। इसकी एक खास बात यह है कि offline बाजार की तुलना में online समान की कीमत भी कम होती है।

इसलिए जो कंपनी अपने Business को बढ़ाना चाहती है वह Affiliate Program offer करता है। ताकि वह अपने Prouduct को अधिक से अधिक बेच सके। इसलिए वह Affiliate Program के जरिये लोगो को अपने साथ जोड़ती है और उनके द्वारा किए गए sell पर कंपनी commission देती है |


2. Affiliate Marketing कैसे काम करती है?

Affiliate Marketing क्या है के इस पोस्ट में Affiliate marketing करने के लिए आपको सबसे पहले Affiliate Program को Join करना पड़ता है। internet पर आपको बहुत सारे affiliate Program मिल जाते है| आप जिस कंपनी के Product को sell करना चाहते है उस कंपनी के affiliate Program को Join कर सकते है।

इसके बाद आपको उस website पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट को sell करने के लिए उस Product का link generate करना पड़ता है और फिर उसे online Promot करना होता है और जब उस लिंक पर क्लिक करके कोई Product खरीदता है तो आपको commission मिलता है।

जैसे किसी salesman को किसी product को बेचने के लिए कंपनी की तरफ से Incentive यानी Commission दिया जाता है| उसी प्रकार Affiliate marketing से किसी product को बेचने पर Commission मिलता है। इसलिए अगर आप मे किसी Product को बेचने का हुनर है तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक अच्छा Plateform हैl


3. Affiliate Marketing कैस शुरू करें?

Affiliate Marketing क्या है के इस पोस्ट में सबसे बड़ा सवाल आता है कि affiliate marketing कैसे शुरू करें? क्योंकि इसके लिए आपको Product का promotion करना पड़ता है, जिससे कि वह ज्यादा से ज्यादा Customer तक पहुच सके और आप उस Product को बेच सके। इसलिए अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिसे आप affiliate marketing कर सकते है। जैसा की…


3.1 Blogging:-

Affiliate Marketing क्या है के इस पोस्ट में आप लोगों को तो पता ही है Blogging एक माध्यम है, जहा आप अपने किसी भी चीज में ज्ञान और सलाह को उन लोगो के साथ share कर सकते है जो इसमें रूचि रखते है |
Affiliate Marketing करने के लिए आपको एक Blog या वेबसाइट की ज़रूरत होती है | जहा पर आप अपने Product के बारे में लिख सकते हो| Affiliates marketing करने के लिए सबसे अच्छा Plateform है- Blogging.

कोई भी व्यक्ति affiliate marketing करके लाखों पैसा कमा सकते है। आप भी अपना एक Blog बनाकर affiliate markting शरू कर सकते है।

अपने Blog niche के हिसाब से बनाकर वेबसाइट के माध्यम से किसी भी affiliate program join करके उन्हें promot कर सकते है।

किसी Product का review लिखकर उसे promot कर सकते है।

अपने Blog viewers को किसी Product को recommended करके उसे Promot कर सकते है।


3.2 Youtube:-

Affiliate Marketing क्या है- के इस पोस्ट में दोस्तों सबसे पहले यूट्यूब क्या है यह जानना बहुत जरूरी है| यूट्यूब पर वीडियो तो आप बहुत देखे होंगे| लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो वीडियो आप देख रहे हो उससे इंसान लाखों रुपए कमा रहे हैं| अगर आपका उत्तर नहीं तो कोई बात नहीं| आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Affiliate Marketing से आप कैसे इनकाम कर सकते हैं|

Youtube क्या है?

यूट्यूब अमेरिका की वीडियो देखने बालों एक ऐप है| जिसमें आप दूसरे की वीडियो आसानी से देख सकते हो और अपना वीडियो अपलोड कर सकते हो| Affiliate markting करने के लिए यह दूसरा सबसे अच्छा Plateform है| क्योंकि आज इंसान google से भी ज्यादा Youtube देखना पसंद करते है। जहाँ आपको सबसे ज्यादा traffic देखने को मिलता है| वहाँ पर आप अपने Product बहुत आसानी से Promot कर सकते है।

1. किसी भी चीजों का वीडियो बनाते समय उनका affiliate link Description box में दे सकते है।

2. किसी Product को बेचने के लिए उसका video बनाकर Reviews दे सकते है।

3. Youtuber के लिए product recommended कर सकते है।


3.3 Facebook page and facebook Group:-

Affiliate Marketing क्या है- के इस पोस्ट में Facebook के जरिए Affiliates करके आप लाखों रुपया कमा सकते हैं| लेकिन पहले आपको इस ऐप के बारे में जानना पड़ेगा समझना पड़ेगा की इस app का उपयोग करके affiliate market से कैसे लाखों रुपए कमाया जाता है|

मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं की फेसबुक सबसे ज्यादा यूज होने वाला ऐप है| तो अगर आप चाहें तो इस ऐप का यूज करके आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो|
तो दोस्तों देर किस बात की इस ऐप के बारे में अच्छे से जान लेते हैं…

Facebook में 2 तरीके से आप पैसा इनकाम कर सकते हैं एक होता है यह Facebook Group और एक Facebook Page.

♤Facebook group:-

एक जैसे शौक रखने वाले लोगों से जुड़ने, सीखने और ज्ञान शेयर करने बाला या चर्चा करने बाला एक स्थान है। आप किसी भी चीज़ जैसे कोई भी एफिलिएट प्रोडक्ट यानी बिजनेस का प्रमोशन (Promot) करने के लिए एक group बना सकते हो या उसमें शामिल हो सकते हैं| अगर ग्रुप में ज्यादा मेंबर होगा तो आपके प्रोडक्ट की प्रमोशन भी ज्यादा होगा|

♤Facebook page:-

फेसबुक पेज का इस्तेमाल किसी बिजनेस को आगे बढ़ाने, कोई भी प्रोडक्ट का लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर बताना चाहो तो अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हो और आप फेसबुक का इस्तेमाल करना चाहते हो तो फेसबुक पेज के जरिए आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है|


3.4 Whatsapp:-

Affiliate Marketing क्या है- के इस पोस्ट में आज की टेक्नोलॉजी के जमाना में हर इंसान Smartphone का इस्तेमाल करते है और उनके Phone में whatsapp जरूर होता है। इसलिए अगर आप चाहो तो whatsapp का इस्तेमाल करके भी affiliate marketing कर सकते है।

1. किसी भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम Join करें, जिसे आप प्रमोट करना चाहते हो |

2. जो लोगो online समान खरीदना पसन्द करते है उनका एक  what’s app group बनायें।

3. Online आने वाली Best deal को find करे और उसका affiliate link को कॉपी करके whatsapp group में share करें।


3.5 Twitter:-

Affiliate Marketing क्या है के इस पोस्ट में आप twitter का इस्तेमाल करके भी affiliate marketing शुरू कर सकते है। यहां पर भी आपको बहुत सारा Traffic मिलता है। अगर आपके twitter पर आपके अच्छे ख़ासे follower है तो वहाँ आप अपने Product के affiliate link को Promot कर सकते है।


3.6 Instagram:-

Affiliate Marketing क्या है- के इस पोस्ट में Instagram एक बहुत ही बढ़िया पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पैसे कमाने वाला एप्स) है| इस app का आविष्कार सन 2010 मैं हुआ था| इस ऐप को बनाने वाले दो व्यक्ति हैं जिसका नाम है Kevin Systrom or Mike Krieger.

यह दोनों ने ही इस एप्स का डिजाइन किया और लोगों के सामने पेश किया लेकिन इसका Popularity इतना बर गया की सन 2012 में फेसबुक ने इसको खरीद लिया और फेसबुक के साथ जोड़ दिया| यह भी फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, जैसा ही काम करता है| लेकिन इसमें कुछ अलग हीं सुविधाएं मिलते हैं| जिसके कारण इसको यूज करने में बहुत ही आसान लगता है|

इंस्टाग्राम एक social media app है, जिसको आप अपने एंड्राइड मोबाइल, लैपटॉप में यूज करके लाखों पैसे इनकम कर सकते हो| इस app को आप Play store से डाउनलोड कर सकते हो| या फिर दिया गया (Download now) पर क्लिक करके Download कर सकते हैं|

Affiliate Marketing:-

Affiliate marketing करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी कंपनी का affiliate Program को Join करना पड़ता है। Internet पर आपको बहुत सारे affiliate Program मिल जाते है आप जिस कंपनी के Product को sell करना चाहते है उस कंपनी के affiliate Program को join कर सकते है।

इसके बाद आपको उस website पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट को sell करने के लिए उस Product का link को copy करना पड़ता है। और फिर उसे Instagram मैं Promot करना होता है और जब उस लिंक पर क्लिक करके कोई Product खरीदता है तो आपको commission मिलता है। यह कमीशन  अलग-अलग हो सकता है|


4. Affiliate marketing के फायदे क्या-क्या है?

Affiliate Marketing क्या है के इस पोस्ट में एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे बहुत सारे हैं फायदे कुछ इस प्रकार से है…

1. एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई Talant या skill का जरूरत नहीं है|

2. एफिलिएट मार्केटिंग करके आप पार्ट टाइम इनकम कर सकते हो| वह भी बिना कुछ निवेश किए अगर आप चाहो तो इसमें पार्ट टाइम नहीं फुल टाइम भी काम कर सकते हो| अगर इस काम में आप कामयाब हो रहे हो तो बिजनेस बनाकर भी कर सकते हो|

3. एफिलिएट मार्केटिंग का एक अच्छी बात यह है की इसमें ना कोई Boss होता है ना कोई बोलने वाला इंसान अपने मन खुशी मन चाहे काम करो ना करो कोई दिक्कत नहीं है|

4. Affiliate Marketing मैं कमीशन बहुत अच्छा दिया जाता हैI

5. एफिलिएट मार्केटिंग में कम ट्रैफिक में भी बहुत अच्छा खासा रनिंग होने का चांस रहता है|

6. एक बार कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रोडक्ट की एफिलिएट Link के द्वारा website के अंदर जाने के बाद अगर सिलेक्ट किया हुआ प्रोडक्ट ना लेकर दूसरा कोई भी प्रोडक्ट ले लिया तो भी आपको कमीशन मिलता है|

7. एफिलिएट मार्केटिंग में फ्रॉड होने का chance कुछ मात्रा भी नहीं है क्योंकि इसमें सेल होने के तुरंत बाद आपका कमीशन एफिलिएट अकाउंट में ऐड हो जाता हैI


5.Top 5 Affiliate Program कौन सा है?

Affiliate Marketing क्या है के इस पोस्ट में इस पोस्ट में हमने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बताएं है लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कौन सा एफिलिएट प्रोग्राम सही रहेगा इसके बारे में बात करेंगे|
एफिलिएट प्रोग्राम काफी तरह का होता है जैसे कोई वेबसाइट होस्टिंग कंपनी या फिर सॉफ्टवेयर से जुड़ी कंपनी या फिर Online store जैसे कि…

1. Amazon…Read more…
2. Flipkart.
3. Clickbank…Read more…
4. ShareAsale
5. Bluehost .


6. Affiliate Marketing के कुछ महत्वपूर्ण बातें जो ध्यान रखना चाहिए वह क्या है?

Affiliate Marketing क्या है के इस पोस्ट में एफिलिएट मार्केटिंग में कुछ ध्यान देने वाले बातें हैं जैसे….

6.1. Affiliate link और google addsens को एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

6.2. Affiliate marketing से कमाये गये पैसे bank account में transfer किये जा सकते है।

6.3. Affiliate Program कोई भी join कर सकता है। यह बिल्कुल free है, लेकिन इसके लिए अगर आपका कोई वेबसाइट है तो सबसे बेस्ट रहेगा I

6.4. Affiliate marketing करने के लिए आपके पास website हो यह जरूरी नही। बस आपके पास product sale करने का हुनर होना चाहिए|

6.5. Affiliate program में आपको product बेचने पर ही commission यानी पैसा मिलता है।

6.6. Affiliate program लेने के लिए आप internet पर सर्च कर सकते है जैसे amazon affiliate program, flipkart affiliate program, Click bank affiliate program etc.


FAQ

Affiliate Marketing क्या है और कैसे शरू करे(Review 2024)?


Q. एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

Answer:- एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम है जिससे आप कोई भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते है| इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है|


Q. क्या एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई वेबसाइट बनाना जरूरी है?

Answer:- नहीं| अगर आपके पास कोई website नहीं है फिर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हो|
Note:- लेकिन कोई कोई कंपनी आपके पास वेबसाइट या यूट्यूब चैनल रहेगा तभी आपको एफिलिएट का अप्रूवल देगा जैसे… Amazon.


Q. एफिलिएट मार्केटिंग करके 1 महीने मैं कितना इनकम कर सकता हूं?

Answer:- एफिलिएट मार्केटिंग करके 1 महीने में लाखों रुपए कमा सकते हो| यह बिल्कुल आपके ऊपर डिपेंड करेगा कि आप कितना मेहनत कर रहे हो कितना सेल कर रहे हो


Q. Affiliate Program क्या है?

जो कोई भी Company ऐसे कोई Program ऑफर करता है और  उस Company के किसी भी Product को promot करके sell करता है, तो उसे कंपनी के तरफ से commission दिया जाता है। उन company के इन Program को affiliate Program कहते है। जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank etc.


Q. Affiliate Link क्या है?

Affiliate Program join करने के बाद किसी product को बेचने के लिए हमे उसके लिंक को कॉपी करना पड़ेगा| copy करने के बाद उसे वेबसाइट ,यूट्यूब या फिर फेसबुक में share करना पड़ता है। जिसे Affiliate Link कहते है।


Q. Affiliates किसको कहा जाता है?

जो लोग इन Program को join करते है और उस website के product को promot करके commission कमाते है उन्हें Affiliates कहा जाता है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top