दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे Hostinger क्या है- Hostinger से वर्डप्रेस Hosting कैसे खरीदे? के बारे में| आप यह तो जानते ही होंगे कि किसी भी वेबसाइट के लिए Hosting सबसे ज्यादा मायने रखती है, क्योंकि कोई भी वेबसाइट की स्पीड उसके Hosting के ऊपर निर्भर करता है| इसीलिए अगर आप Website या Blog बनाने के लिए सोच रहे हो तो उसके लिए एक अच्छा और स्पीड वाले hosting का जरूरत पड़ता है| कोई भी Website या Blog बनाने के लिए सबसे पहले Domain और Hosting का जरूरत पड़ता हैI
दोस्तों Hostinger से आप बहुत Easy तरीके से step by step hosting खरीद सकते है, कोई चिंताजनक बात नहीं है|
अगर आप अपने लिए या फिर दूसरे के लिए कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत important है|
क्योंकि इस पोस्ट में हम यानी कि आपके भाई सिखाएंगे की अपने जरूरत के हिसाब से वेबसाइट या blogging के लिए सबसे सस्ता hosting को कैसे खरीदें|

1. Hostinger क्या है?
Hostinger एक होस्टिंग सर्विस देने वाला एक सर्वर है| जो कि वेबसाइट बनाने और चलाने के लिए जरूरी दस्तावेज और सुविधाएं प्रदान करता है| इसका मतलब होता है इंटरनेट में Space लेना या ऐसे भी बोल सकते हैं किराए में अपना एक जगह लेना जहां पर आपके वेबसाइट के Data स्टोर रहता है| जिससे कोई भी इंसान हमारे पोस्ट को आसानी से निकाल कर पढ़ सकते हैं|
Hostinger की खास बात यह है, कि यह बहुत ही कम price में Speed, Safe और simple hosting Plan Provide करता है| Hostinger का मुख्य उद्देश्य है वेबसाइट बनाना और वेबसाइट में आने वाले Traffic के लिए आसान बनाना |
2. Hostinger से होस्टिंग कैसे खरीदें?
दोस्तों Hostinger क्या है- के इस पोस्ट में Website पर Blog बनाने के लिए आपको Hosting का जरूरत पड़ता है| बिना Hosting के आप अपना Blog Setup कर नहीं सकते| Market में आपको बहुत सारे Hosting मिल जाएगी, लेकिन दोस्तों ज्यादातर होस्टिंग के Price ज्यादा होता है और जिसमें प्राइस ज्यादा नहीं होता उसमें सर्विस सही नहीं रहता है| इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं आपके साथ Low Price में सबसे अच्छा Performance देने वाला Hosting के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसका नाम है WordPress.
Blogging शुरू करते समय हमारे सामने बहुत सारे सवाल आता है की हम अपना पहला ब्लॉग Blogger के ऊपर बनाए या फिर WordPress के ऊपर?
मेरे ख्याल से दोस्तों अगर आप student हो, आपके पास पैसा नहीं है, Blogging पार्ट टाइम करना चाहते हो, तो आप Blogger से Blogging कर सकते हो और अगर आपके पास पैसा है, Life Time blogging करके पैसा कमाना चाहते हो तो आपके लिए WordPress चुनना सही रहेगा|
क्योंकि वर्डप्रेस पर आपको SEO और Content Writing के लिए बहुत सारे सुविधा मिलता है| जिससे आपका Blog एक अलग ही Rank करेगा|
3. Hosting कितने प्रकार का होता है?
Hosting 5 प्रकार का होता है, जैसे…
1. Shared web Hosting.
2. WordPress Hosting.
3. Cloud Hosting.
4. VPS Hosting.
5. Dedicated Hosting.
ऊपर दी गई 5 Hosting के बारे में पूरी Details से जानेंगे कि इसका क्या Price है और इसमें क्या क्या features दिया हुआ है…
1. Shared Web Hosting:-
दोस्तों, Hostinger क्या है- के इस पोस्ट में सबसे पहले Shared web Hosting होता क्या इसके बारे में बात करेंगे|
Web Hosting अपना एक जगह(Space) होता है| जहां पर आपके वेबसाइट के Article, Image ,Video को store करके रखा जाता है| और जिसके अंदर हमारे सारे Information store होता है उसको Server कहा जाता है|
आपकी File, Image ,Video के Space के लिए Hosting का जरूरत पड़ता है|
Simple word मैं समझना चाहो तो वह स्थान जहां पर आपका सारे डाटा स्टोर रहता है उसको Shared Hosting कहां जाता है|
Google HOSTING से ही आपका सारे data लेता है और अपने database मैं स्टोर करता है|
जब कोई इंसान Internet पर आपके Article के संबंधित Data सर्च करता है तो गूगल आपकी hosting की मदद से सर्च किया गया डाटा User के सामने रखता है|
2. WordPress:-
दोस्तों, Hostinger क्या है- के इस पोस्ट में सबसे पहले WordPress होता क्या इसके बारे में बात करेंगे…
WordPress अपना एक जगह होता है| जहां पर आपके वेबसाइट के Article, Image, Video को store करके रखा जाता है|
Simple word मैं समझाना जाए तो website या blog बनाने का एक (space)जगह है WordPress. यह अगर Technology के Language में समझाया जाए तो wordpress Content management system है(CMC). विश्व में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले Content management system है WordPress. इसको CMC भी कहा जाता है| WordPress के बात कर तो WordPress दो प्रकार का होता है, जैसे…
2.1. WordPress.com
2.2. WordPress.Org
चलो विस्तार से जानते हैं WordPress.com और WordPress.org का मतलब क्या होता है?
2.1. WordPress.com:-
Hostinger क्या है- के इस पोस्ट में जिस प्रकार से आप फ्री Blog बना सकते हो उसी प्रकार से wordpress.com में भी आप फ्री वेबसाइट बना सकते हो| WordPress.com पर Blog बनाने के लिए Domain और Hosting की जरूरत नहीं पड़ती है| क्योंकि यह आपको खुद hosting देती है और साथ मैं एक Sub doman भी दिया जाता हैI
2.2. WordPress.Org:-
Hostinger क्या है- के इस पोस्ट में यह एक Content management system है। इसे कोई भी मुफ्त में उपयोग कर सकता है। इसके लिए आपको एक Domain or Hosting की जरुरत पड़ती है इसलिए इसे Self Hosted WordPress भी कहा जाता है। यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट को पूरी तरह से control कर सकते हैं, themes, plugins आदि का उपयोग कर सकते हैं।
3. Cloud Hosting:-
Hostinger क्या है- के इस पोस्ट में Cloud Hosting एक प्रकार का website की server होता है| जिसके अंतर्गत आपकी वेबसाइट का Data अलग अलग Server पर स्टोर रहता है। Cloud Hosting और सारे hosting से बिल्कुल अलग होती है, क्योकिं जब आप Cloud Hosting पर अपनी वेबसाइट को Host करते है, तो यह आपके सभी Data को अलग अलग Server मैं डिवाइड करके एक प्रकार का Virtual Sever बना देता है।
जब यह सभी Servers एक जगह पर मिलते है, तब जाकर Cloud Server बनकर तैयार होता है, जिसे Cloud Hosting कहां जाता है।
4. VPS Hosting:-
Hostinger क्या है- के इस पोस्ट में VPS hosting का पूरा नाम Virtual Private server.
VPS Hosting मैं आप user के साथ Server शेयर कर सकते हैं, लेकिन इस Server का Web Host सभी को एक सेपरेट पार्टीशन देता है| जिसे Virtual Server भी कह सकते हैं|
जिससे आपके पास खुद का server स्थान, कंप्यूटर power और memory होती है। जिन website पर ज्यादा traffic आने की संभावना होती है उनके लिए यह ज्यादा उपयोग होती है और अन्य website पर traffic बढ़ने से आपकी website की Performance में कोई प्रभाव नहीं पढ़ता।
5. Dedicated Hosting:-
Hostinger क्या है- के इस पोस्ट में उदाहरण से समझाना चाहो तो जैसे एक व्यक्ति का अपना एक बड़ा सा घर होता है और उसमे किसी और को रहने के लिए इज़ाज़त नहीं होती और उस घर की सारी ज़िम्मेदारी केवल उस व्यक्ति की होती है उसे Dedicated Hosting कहां जाता है।
Dedicated hosting में जो server होता है वह सिर्फ एक ही Website का Files store करके रखता है| Dedicated Hosting सबसे Speed वाले Server होता है। इसमें sharing नहीं होता है। और ये hosting सबसे मेहेंगी होती है, क्यूंकि इसका पूरा पैसा केवल एक ही व्यक्ति को भरना पड़ता है।
जिसके Website पर हर महीने ज्यादा से ज्यादा visitor आते हैं ये Hosting उनके लिए एक बढ़िया Option होगा| और उनके लिए भी जो अपने website से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। बहुत सारे E-commerce Platform है जैसे Flipkart, Amazon, Snapdeal यह सारे कंपनी Dedicated Hosting ही इस्तेमाल करते हैं।
3. Hostinger से वर्डप्रेस Hosting कैसे खरीदे?
Hostinger क्या है- के इस पोस्ट में अगर देखा जाए तो Hosting कंपनी 6 प्रकार का होता है, जैसे…
Best Hosting company in india.
1. Hostinger
2. HostGator
3. Bluehost
4. Godaddy
5. A2 Hosting
6. SiteGround
मैं आपको Hostinger क्या है- के इस पोस्ट में Hostinger से वर्डप्रेस Hosting कैसे खरीदे? के बारे में बताऊंगा तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं…
HOSTINGER LINK- apply now
1. सबसे पहले ऊपर दी गई Hostinger पर click करें या फिर गूगल में जाके टाइप करें Hostinger.in और Enter click करें|
2. आपके सामने Hostinger website आ जाएगी उसके बाद ऊपर दी गई Hostinger पर क्लिक करें| और अपने पसंदीदा Hosting को सिलेक्ट करे|
Note:- मेरे मानो तो आपके लिए सबसे Best Hosting WordPress होगा|
3. Website की Homepage पर आपको 4 plans दिखाई देगा|
✅Single
✅ Premium
✅Business
✅ Cloud Startup
✅• Single web Hosting:–
जो 69 रूपये month से शुरू होती है जिसमें आप सिर्फ एक 1 website host कर सकते है| इसमें फ्री का domain नही मिलता है और कई सारी limit हैं|
note:- Offers के अनुसार आपके पैसे में कम ज्यादा हो सकता है|
✅• Premium web Hosting:–
ये आपको 149 रूपये पति month में मिल जायेगी जिसमें आप 100 website Host कर सकते है| इसमें फ्री का domain मिलता है, जिसमें Monthly 25000 का traffic संभाल सकता है।
note:- Offers के अनुसार आपके पैसे में कम ज्यादा हो सकता है|
✅• Business web Hosting:–
ये hosting थोड़ी महंगी है 269 रूपये month. इसमें भी आप 100 website host कर सकते है| इसमें भी फ्री का domain है और ये 1 महीने मैं 1 लाख visitor को संभाल सकते हैं| इसमें आपको बहुत सारी Best offer दिया जाता है|
note:- Offers के अनुसार आपके पैसे में कम ज्यादा हो सकता है|
✅• Cloud Startup:–
इस hosting का प्राइस 699 रुपए हर महीने होता है| इसमें आप 300 वेबसाइट बना सकते हैं| इसमें आपको डेली backup का options दिया जाता हैI Cloud Startup 1 महीने मैं 2 लाख visitor को संभाल सकते हैं |
note:- Offers के अनुसार आपके पैसे में कम ज्यादा हो सकता है|
4. आपको अपनी बजट के हिसाब से Plan choice करना है और उसे add to Card कर देना है (WordPress).
5. आपके सामने एक नया Page आएगा जहां पर आपको hosting कितने दिनों के लिए लेना चाहते हो उसे select करना है|
( मेरे हिसाब से 12 month best choice है )
6. अब आपको थोड़ा सा नीचे आना है और फ्री domain claim कर लेना है|
7. अब आपको order में आना है और अगर आपके पास कोई Coupon code है तो उसे use कर ले ताकि फाइनल प्राइस से कुछ % कम हो जाए|
8. अब आपको Check out का options दिखाई दे रहा है उसमें क्लिक करना है|
9. आपके सामने एक नया Page आ जाएगा जहां पर आपको अपना Name, Email, or Password फील करके अपना अकाउंट बना लेना है|
10. account बनाने के बाद आपके पास payments का options आ जाएगा|
11. वहां पर आप UPI, Paytm, Debit card, Credit card, Net banking या फिर दूसरे options से payments कर देना है|
🙏🙏🙏 आपको बहुत-बहुत बधाई हो Final आपने होस्टिंगर से hosting खरीद ली है| Hosting Details आपके Email id में भेज दिया गया है, वहां से आप लोग इन करके Hosting use कर सकते हो|
मैं उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे की Hostinger से Hosting कैसे खरीदे?
☆ Hostinger से होस्टिंग लेने के क्या-क्या फायदा है?
1 ) Hostinger में आपको Light Speed Server मिलते है| जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत ही बढ़िया रहता है।
2 ) Hostinger की Hosting खरीदने पर आपको एक Free में Domain मिलता है। जिससे आपको domain खरीदने का कोई जरूरत नहीं होता| जिससे कि आपका बहुत सारा पैसा खर्च होने से बच जाता है|
3 ) Hostinger की WordPress होस्टिंग में आपको Lifetime के लिए SSL Certificate दिया जाता है।
4 ) Hostinger में आपको 24×7 Hours का एक अच्छा Customer Support मिल जाता है।
5 ) Hostinger के अंदर आपको Website builder भी मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपनी इच्छा खुशी वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते है।
6 ) आपको यहाँ पर ZYRO Website Builder का Option मिलता है जिससे आप अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकते है।
7 ) आपको यहाँ पर Fast Loading के लिए Cache Manager का ऑप्शन मिलता है।
8 ) Customer Support काफी अच्छा और Knowledgeable है जो आपको Technical Error solve करने में मदद करता है।
9 ) दूसरे किसी भी होस्टिंग से Hostinger का Price परफॉर्मेंस के अनुसार Low होता है |
10 ) 30 days की moneyback गारंटी मिलता है|
11 ) Refer and Earn का ऑप्शन भी मिलता है|
12 ) 99.99% Uptime का गारंटी देता है|
☆Hostinger Hosting के नुकसान क्या-क्या है?
1 ) Hostinger में आपको Daily Backups का Option नहीं मिलता है। आपको Daily Backups का option केवल Business Plan में मिलता है।
2 ) अगर आप एक साल के लिए Hosting Purchase करते है तो इसकी Renewal Fees काफी High होती है।
3 ) Hostinger के Single Web Hosting Plan में आपको Free Domain नहीं मिलता है।
4 ) अगर आप 3 month या 6 month का Plan लेते है तो आपको डिस्काउंट बहुत कम मिलता है।
5 ) बस Hosting को छोड़कर बाकि किसी भी सर्विस में आपको Money Back का options नहीं मिलता है।
FAQ- Hostinger क्या है- Hostinger से वर्डप्रेस Hosting कैसे खरीदे?

1) Hostinger का Performance क्या है?
दोस्तों, Hostinger क्या है- के इस पोस्ट में Hostinger में अगर आप Performance की बात करते है तो वह आपके प्लान पर depend करता है, कि आप कौन सा प्लान लिए हो।
लेकिन अगर हम Overall Performance की बात करे तो Hostinger की Performance दूसरे platform से बेहतर है।
2) क्या होस्टिंगर में Free Domain मिलता है?
Hostinger क्या है- के इस पोस्ट में Hostinger के Premium और Business Plan Purchase करने पर आपको एक Free में Domain मिल जाता है| जिससे आपके Domain Purchase करने का ख़र्चा बच जाता है।
3) Hostinger से Low Price मैं होस्टिंग मिल जाता है?
दोस्तों, Hostinger बहुत ही अच्छा company है। इसकी सबसे अच्छा Feature यही है की यह आपको कम दाम में Hosting Provide करवा देता है।
4) क्या होस्टिंगर में Free SSL Certificate मिलता है?
जब आप होस्टिंगर से होस्टिंग Purchase करते है तब आपको Domain के साथ Life Time के लिए SSL Certificate भी मिल जाता है।
5) क्या होस्टिंगर 30 Days Moneyback Guarantee देता है?
दोस्तों , अगर आप होस्टिंगर से Hosting Purchase करते है और आपको इनकी Service पसंद नहीं आती है तो यह आपको 30 Days की Moneyback Guarantee देती है। जिसमे आप अपना प्लान Cancel करके सारे पैसे वापिस ले सकते है।
6) क्या होस्टिंगर का कस्टमर सर्विस अच्छा होता है?
आजकल हर होस्टिंग कंपनी कहता है कि वह 24×7 कस्टमर सर्विस प्रोवाइड करता है| लेकिन आखिर में ऐसा होता नही| मैं जितना भी hosting सर्विस use किया हूं सबसे अच्छा customer सर्विस Hostinger देता है| Hostinger में आपको एक अच्छा Customer Support मिलता है।
आपकी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का कोई भी Error आ रहा है तो आप होस्टिंगर से अपना problem का solution ले सकते हैं| इनका सपोर्ट काफी Knowledgeable है वह आपकी सभी तरिके से मदद करता है।
7) क्या होस्टिंगर में H Panel पर मिलता है?
दोस्तों, अगर आप कोई दूसरे Web Hosting को खरीद ते है तो आपको वहाँ पर C Panel मिलता है। लेकिन Hostinger में आपको H Panel मिलता है जिसको चलाना काफी आसान और मजेदार होता है।
8) क्या होस्टिंगर में Website Builder ऑप्शन मिलता है?
आपको यहाँ पर Zyro नाम का website Builder मिलता है जिसकी मदद से आप बिना coding की Knowledge के भी अपनी वेबसाइट को Design आसानी से कर सकते है।
9) क्या होस्टिंगर में Litespeed Cache Plugin फ्री मिलता है?
आपको यहाँ पर LiteSpeed Cache Plugin Free में दिया जाता है ताकि आप अपनी वेबसाइट की स्पीड बहुत आसानी से Increase कर सके।
10) Hostinger में Uptime and Downtime क्या होता है?
आपके Website जितना टाइम तक ऑनलाइन रहता है उसे Uptime कहां जाता है| कभी-कभी कुछ कारण से आपके Website Down हो जाता है मतलब on नहीं हो पाता है उसे Downtime कहा जाता है| आजकल हर कंपनियां 99.99% Uptime के Guarantee देता है|
आपको भी Uptime का Guarantee मिलता है|
11) होस्टिंग का मतलब क्या होता है?
Simple word मैं समझना चाहो तो वह स्थान जहां पर आपका सारे डाटा स्टोर रहता है उसको Hosting कहां जाता है|
12) Best Hosting सर्विस प्रोवाइडर कौन कौन है?
1. Bluehost
2. HostGator
3. Hostinger
4. Godaddy
5. A2 Hosting
6. SiteGround
13. एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
Answer:- एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम है जिससे आप कोई भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते है इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है Read more…
14. Hostinger मैं एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं?
जी हां होस्टिंगर में आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं बस आपको होस्टिंगर का लिंक अपने वेबसाइटों या यूट्यूब पर शेयर करना है जब कोई भी इंसान आपके दिए गए Link से अकाउंट बनवा लेता है तब आपको रेफर करने के कारण अच्छा खासा कमीशन दिया जाता है|