आज की इस पोस्ट में PPC क्या है- Pay Per Click मार्केटिंग कैसे करे? के बारे में बात करेंगे| PPC का इस्तेमाल करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन पहले आपको इस के बारे में जानना पड़ेगा समझना पड़ेगा, की PPC का उपयोग करके कैसे लाखों रुपए कमाया जा सकता है|
आपके जानकारी के लिए बता दूं की Google सबसे ज्यादा USE होने वाला search engine है| तो अगर आप चाहें तो इस Google का USE करके आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो| लोग PPC का USE अपने INCOME के अनुसार अलग-अलग कार्यों के लिए क्या करते हैं, जैसे किसी भी चीज का प्रचार करना (Product), किसी भी Brand का प्रचार करना इत्यादि|
हम आपको इसी में से एक कार्यों के बारे में बताएंगे, कि कैसे आप सोशल मीडिया के माध्यम से घर बैठे आसानी से PPC के मदद से पैसा कैसे कमाया जाता है| इसके अलावा भी बहुत सारी जानकारी आपको PPC marketing के बारे में सीखने को मिलेगा…

1. PPC क्या है?
PPC का मतलब होता है Pay Per Click जिसे हिंदी में प्रति क्लिक भुगतान कहा जाता है| PPC ऑनलाइन marketing करने में वेबसाइट या ब्लॉग owner की मदद करता है। PPC का काम होता है ADVERTISER के मदद से अपने वेबसाइट मैं Targeted audience को visit करवाने का।
PPC का इस्तेमाल करके वेबसाइट owner अपनी वेबसाइट की ट्रैफिक को Increase करते है| जिससे वेबसाइट मैं दिए गए product ज्यादा सेल करवाते है, PPC के जरिये ADVERTISER visitors को अपने लैंडिंग पेज पर लाते है।
PPC marketing करने के लिए बहुत सारे platform है, जिनमे से सबसे बड़ा और बेस्ट प्लेटफॉर्म है Google.
जब भी आप गूगल पर अपने site के लिए PPC campaign (Pay Per Click Process) चलाते है, तो PPC campaign लिंक से क्लिक करके जितने visitor आपके साइट पर आएंगे आपको उतना पैसा गूगल की Algorithm को Pay करना होता है।
अपनी ads की सही Performance के लिए विज्ञापन के मालिक को keywords पर बोली लगाना पड़ता है और जो keywords owner बोली में सबसे ज्यादा पैसा देता है और जिसका एड्स Relevant होता है, उसकी PPC एड्स गूगल के सर्च रिजल्ट के टॉप पर दिखाई जाती है।
अगर उदाहरण से समझे तो, मान लो कोई Competitor है, उसने किसी keywords पर अपने ads को Rank करवाने के लिए प्रति क्लिक 100 रुपए खर्च करता है| लेकिन अगर आप इस की keywords पर अपनी ads Rank करवाने के लिए 150 देने के लिए तैयार हो, तो आपकी ads को पहले rank पर आने के संभावना सबसे ज्यादा रहता है|
सरल शब्दों में बताओ तो PPC में आपको प्रति click का पैसा गूगल एड्स को देना पड़ता है।
2. PPC मार्केटिंग क्या है?
PPC क्या है- कि इस पोस्ट में PPC marketing का मतलब होता है Paid search engine marketing. इसमें एडवरटाइजर को अपने site या Landing पेज पर ट्रैफिक लाने के लिए हर एक क्लिक का पैसा देना पड़ता है|यह एक Paid search engine है|
जिसके जरिए ADVERTISER search engine और social media पर ads चलाते हैं, जैसे आप गूगल पर ads चलाकर अपने साइट पर ट्रैफिक लाते हैं ठीक उसी प्रकार से ADVERTISER भी एड्स चला कर अपने लैंडिंग पेज पर ट्रैफिक लाते हैं| PPC marketing मैं पहले आपके keywords को खोज के select करना पड़ता है, उसके बाद आपको उस keywords पर Bid करनी पड़ती है। Bid दो प्रकार से होता है| जैसे…
1. ज्यादा पैसे
2. कम पैसे
अगर आप Bid मे ज्यादा Pay करते है, तो आपको वेबसाइट सर्च इंजन के टॉप पर rank होती है| जिससे आपको काफी सारे Visitor मिलते है | अगर आप affiliate marketer हो तो आप अपने product या सर्विस PPC marketing के जरिये बेच सकते है। PPC marketing करने के लिए बहुत सारे platform है, जैसे की Google ads, Yahoo ads, Duck-Duck Go ads इत्यादि।
PPC marketing में आपके Website और Landing पेज की content की Quality काफी matter करती है। अगर आप PPC marketing के जरिये किसी भी सामान जैसे की Mobile सेल करवाना चाहते है तो आपको- Best Mobile Under 10000.
ऐसे Related keywords के ऊपर Bid करनी पड़ती है।
जब कोई भी visitors same keywords को गूगल पर search करते हैं, तो आपका वेबसाइट के पोस्ट टॉप ¿पर शो होते हैं, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा सेल कर सकते है, PPC marketing के जरिये।
3. Pay Per Click मार्केटिंग कैसे करे?
PPC क्या है- कि इस पोस्ट में PPC marketing करने के लिए आपको कुछ step को flow करना पड़ेगा Step कुछ इस प्रकार से है…
1. PPC marketing करने के लिए सबसे जरूरी है PPC marketing Service Provider. PPC marketing में आपको गूगल का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि गूगल का ट्रैफिक सारे सर्च इंजन से ज्यादा है और गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन है अभी गूगल को टक्कर देने वाला कोई भी search engine नहीं है| Google को सर्च इंजन का लीडर कहा जाता है|
2. आप जिस products को अपने वेबसाइट से PPC marketing के जरिए सेल करवाना चाहते है, आपको उससे related कई सारे keywords आपको खोजना हैं और उन्हें keywords पर काम करना है |
3. आपको Short Keyword, Long Keywords और कुछ negative keywords भी खोजना है जिससे आपके वेबसाइट पर सभी प्रकार की audience आए। आप keywords Research कोई भी जनरेटर से कर सकते हैं, मेरे ख्याल से Google Keyword Planner के Free version को इस्तेमाल कर सकते हो |
4. आपको अपने keywords और वेबसाइट के लिए गूगल पर PPC ads तैयार करने होंगे, जिसमे आपको Headlines, Description और Websites का लिंक देना होगा।
अगर आप एक साथ सारे वेबसाइट पेज के लिंक एक ads में add करना चाहते हैं तो गूगल sitelink EXTENSION का इस्तेमाल कर सकते है।
5. PPC marketing के लिए आप जो भी Keyword के लिस्ट तैयार किए होंगे उनको Google ads पर देखना है की आपके competitor उन Keyword पर कितने का Biding किये हुए है। Biding देखने के बाद आप थोड़ा उनसे ज्यादा biding करके अपने PPC campaign को गूगल सर्च रिजल्ट पर Top rank करवा सकते है। घबराना मत आपके पैसे गूगल तभी कटेगा जब आपके PPC campaign पर क्लिक आएंगे।
6. PPC campaign तभी गूगल पर बेहतर Performance करेगा जब आपके Keyword, वेबसाइट और लैंडिंग पेज का Content क्वालिटी अच्छा होगा।
7. आपको Google Ads पर अपने PPC campaign के लिए Demographic Location, Age Group, Device, Timing और gender को select करना है, जिससे आपके PPC ads गूगल उन्ही लोगो को दिखा पाए जिनको आप अपने ads दिखाने चाहते हैं, नहीं तो PPC campaign पर nich से related कोई भी ट्रैफिक नहीं आएगा।
8. अब आपको अपने PPC ads रन करना है, और आपको अपने PPC campaign को monitor करके अच्छे से optimize करना है, जिससे आपको PPC marketing से और अच्छे रिजल्ट प्राप्त हो सके। आप PPC marketing में अलग अलग topics पर ads group बनाकर और भी अच्छे रिजल्ट प्राप्त कर सकते है।
4. PPC कितने Types के होते है?
PPC क्या है- कि इस पोस्ट में PPC 6 प्रकार का होता है, जैसे
1. PPC Search Ads
2. PPC Display Ads
3. PPC Video Ads
4. PPC Social Media Ads
5. PPC Shopping Ads
6. PPC Retargeting Ads
4.1. PPC Search Ads
PPC क्या है- कि इस पोस्ट में Search Ads में आपको केवल Bing और Google ads platform का इस्तेमाल करना पड़ता है। PPC Search Ads अक्सर Google और Bing के search results में दिखाई देता है| PPC Search Ads पर जो भी इंसान keyword सर्च करता है, उसको Found करके उसमे Bid करनी पड़ती है|
फिर ads गूगल पर run करना पड़ता है। अगर कोई भी इंसान उस keywords को या फिर related keywords को सर्च इंजन में सर्च करते हैं तो ads वाले रिजल्ट organics रिजल्ट से पहले दिखाई देता है| Search Ads URL के पहले “ad” लिखा होता है |
Note:- मेरे बात मानो तो गूगल सर्च इंजन ads का ही use करें क्योंकि गूगल का ट्रैफिक Bing के मुकाबले बहुत ज्यादा है | 2020 सर्वे के अनुसार गूगल सर्च इंजन का बाजार में हिस्सेदारी 91.98% है, वहीं अगर Bing सर्च इंजन का बाजार मैं हिस्सेदारी देख तो 2.55% है |
4.2. PPC Display Ads
PPC क्या है- कि इस पोस्ट में PPC Display ads किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग Post में देखने को मिलता है| अगर आप कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट में जाओगे तो बहुत सारे ads दिखाई देता है, जैसे कोई भी कंपनी अपने products के बारे में बता रहे होंगे या फिर अपने कोर्स के बारे में बता रहे होंगे| कुछ इसी प्रकार से आप अपने Product or service को PPC Display ads के माध्यम से सेल कर सकते है।
Google search engine का दावा है कि Google Display ads पर उसकी 2.5 मिलियन से अधिक site हैं और यह इंटरनेट पर 90% से अधिक लोगों तक नेटवर्क बनाए रखा है।
4.3. PPC Video Ads
PPC क्या है- कि इस पोस्ट में PPC Video Ads के लिए आपको You tube जैसे ads का इस्तेमाल करना पड़ेगा, क्यों की 2024 सर्वे के अनुसार You tube के 1 महीने में 2.70 billion active user है और 80 मिलियन से ज्यादा SUBSCRIBER है। PPC marketing में Video Ads के द्वारा सबसे ज्यादा अच्छे रिजल्ट देखने को मिलता है| क्योंकि 85% visitors वीडियो देखना पसंद करते है, इसलिए आप Video Ads से अपने Product को Promote कर सकते है।
4.4. PPC Social Media Ads
PPC क्या है- कि इस पोस्ट में PPC Social Media ads आप Facebook, Instagram, Quora और LinkedIn जैसे platform से कर सकते है। PPC सोशल मीडिया एड्स user को तभी दिखाई देते है जब वो अपने Social media platform को इस्तेमाल कर रहे होते है। Facebook और instagram सबसे अच्छा platform है PPC Social Media Ads चलाने के लिए। यहां पर बहुत ही जल्दी आपके products सेल होने का chance रहता है|
4.5. PPC Shopping Ads
PPC क्या है- कि इस पोस्ट में PPC shopping ads आप गूगल adwords पर चला सकते है। PPC shopping ads के जरिये आप अपने product को direct promote कर सकते है| गूगल सर्च रिजल्ट पर, जिससे आपके products बहुत ही जल्दी sell होने का chances रहता है। PPC shopping ads का इस्तेमाल ज्यादातर बड़े बड़े E-Commerce platform मैं किसी products को promote और सेल करने के लिए इस्तेमाल करते है।
4.6. PPC Retargeting Ads
PPC क्या है- कि इस पोस्ट में अगर आप पहले कभी PPC Search Ads चलाये है, और आपके वेबसाइट पर PPC Search Ads से कई सारे user आपके लैंडिंग पेज पर आए है, जो आपके Products और service पर Interest दिखाया है, लेकिन उन्होंने आपका Product buy नहीं किया है, तो आप PPC Retargeting Ads गूगल पर चला कर बहुत ज्यादा product सेल करके एक अच्छा खासा पैसे कमा सकते है।
FAQ:-

1. PPC marketing कहां से सीखे?
PPC marketing सीखने के लिए आप Digital marketing के किसी भी Academy से PPC का course कर सकते हैं, जहां पर आपको Theory और Practical दोनों का Knowledge दिया जाएगा। आप Online भी PPC के बारे में सीख सकते हैं, जैसे कि You tube, Blog, Book, Facebook, Telegram, Instagram और वेबिनार इत्यादि।
आप इन सोशल मीडिया और वेबसाइटों पर जाकर PPC के बारे में और अधिक जान जानकारी ले सकते हो |
2. क्या PPC सही में काम करती है?
जी हां|
PPC सही में काम करती है| Advertiser गूगल ads से PPC campaign रन करके लाखो रुपए कमाते है।
3. PPC के लिए कितना cost लगता है?
PPC के लिए कितना Cost लगता है सीधा-सीधा इसका जबाब देना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि PPC Cost आपके Keyword और keywords bidding के ऊपर निर्भर करता है।
4. PPC करना चाहिए या नहीं?
यह आपके ऊपर Depend करता है| क्योंकि सबसे पहले आपको अपना साइट देखना है, कि अपने साइट पर Visitors कितना है, आपके site से sell हो रहा है कि नहीं| अगर आपके site से sell नहीं हो रहा है तो आप अपने Product बहुत जल्दी बचने के लिए PPC का इस्तेमाल कर सकते हैं|
5. Bing क्या है?
Bing एक Web Search Engine है, जिसे Microsoft के द्वारा बनाया गया है | जो आपको Internet web पर अपनी जरूरत की जानकारी को खोजने में मदद करता है, जैसे किसी भी Web Page, Photos, videos, News, Maps इत्यादि| Bing बिल्कुल Google search Engine के तरह ही काम करता है| Bing 1 मिलियन Reviews के साथ 4.3 Ratings मिला हुआ है और इसका जो Downloading है वह 50M+ से भी ज्यादा है..read more.