दोस्तों,
आज की इस पोस्ट में हम आपको Aditya Birla क्या है- Aditya Birla से Business Loan कैसे लिया जाता है? के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, साथ ही साथ आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपको कितना Loan मिल सकता है? Loan पर आपको कितना Interest देना पड़ेगा? Loan लेने के लिए किस किस Documents का जरूरत पड़ेगा? और इस App से Personal Loan, Instant Loan, और Home loan कैसे लिया जाता है?

Aditya Birla क्या है- Aditya Birla से Business Loan कैसे लिया जाता है?
1. Aditya Birla क्या है?
Aditya Birla एक Loan Platform है, जो Loan Provide करवाता है| Aditya Birla भारत के गैर बैंकिंग कंपनी है| अगर आप देखोगे तो Digital Technology के इस दुनिया में हर इंसान Business करना चाहता है, चाहे वह छोटा हो या फिर बड़ा हो| इसी को देखते हुए अपने business को आगे बढ़ाने के लिए Aditya Birla के तरफ से Business लोन provide करवाया जाता है|
आप Aditya Birla मैं बिल्कुल 100% Paperless तरीके से 50 लाख तक Business Loan उठा सकते हो| Aditya Birla मैं आपको 3 प्रकार का लोन- Personal Loan, Business loan, Home Loan दिया जाता हैl इस application के द्वारा आप घर बैठे अपने मोबाइल से 50 लाख तक Loan ले सकते हैं|
इस पोस्ट के द्वारा हम आपको Business लोन के बारे में बताएंगे|
Aditya Birla Capital मैं आपको 2 Categories में लोन दिया जाता है|
1. PRIME (Bill)
2. AFFORDABLE (Stul).
यह जो Categories है इसके बारे में 3 नंबर Question में विस्तार से बताया है|
Note:- इस App का एक खास बात है की Apply करने वाले लोन आपके खाते में तुरंत आ जाता है और इसमें 50 लाख तक लोन आराम से मिल जाता है| यह आपके CIBIL score के ऊपर Depend करता है, कि आपका कितना Loan का Approval मिल रहा है|
2. Aditya Birla से Loan लेने के लिए क्या-क्या Documents का जरूरत पड़ता है?
जितने भी Loan apps है सारे app में से Aditya Birla एक ऐसा Application है जो आपको कुछ ही Documents में business Loan दे देता है| जैसे की…
PRIME (Bill):-
Proprietorship:-
1) Pan Card/Aadhaar Card
(Applicant & Co-Applicant)
2) Gumasta / GST Certificate
Udyam Certificate
3) 2 Years ITR (Balance Sheet And P&L)
4) 6 Months Bank Statement
5) 1 Year GST Returns
6) Ownership Proof
7) Existing Loans Details
Partnership:-
1) Firm Pan Card
2) Pan Card / Aadhaar Card (Partners)
3) Partnership Deed
4) 2 Years ITR (Balance Sheet And P&L)
5) 6 Months Bank Statement
6) Ownership Proof
7) Gumasta / GST Certificate Udyam Certificate
PVT.LTD:-
1) Company Pan Card
2) Pan Card / Aadhaar Card
3) MOA & AOA
4) 2 Years ITR (Balance Sheet And P&L)
5) 6 Months Bank Statement
AFFORDABLE (Stul):-
इसका मतलब हो गया आपको एक लाख से 10 लाख के अंदर लोन Provide करवाया जाता है| इसमें minimum documents लगता है|
Proprietorship:-
1) Pan Card / Aadhaar Card
(Applicant & Co-Applicant)
2) Two Years ITR (Balance Sheet And P&L)
3) 6 Months Bank Statement
4) 1 Year GST Returns
5) Gumasta / GST Certificate /Udyam
6) Ownership Proof
Partnership:-
1) Firm Pan Card / Partnership Deed
2) Pan Card / Aadhaar Card (Partners)
3) Ownership Proof
4) Two Years ITR (Balance Sheet And P&L)
5) 6 Months Bank Statement
PVT.LTD:-
1) Company Pan Card / Partnership Deed
2) Pan Card / Aadhaar Card
3) MOA & AOA
4) Two Years ITR (Balance Sheet And P&L)
5) 6 Months Bank Statement
3. Aditya Birla से Loan लेने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?
Aditya Birla Business Loan क्या है- के इस पोस्ट में Aditya Birla में Loan लेने के लिए बस कुछ ही चीजों को देखा जाता है| जैसे की…
Aditya Birla Capital मैं आपको 2 Categories में लोन दिया जाता है|
1. PRIME (Bill)
2. AFFORDABLE (Stul)
तो चलिए दोस्तों यह दोनों को विस्तार से जान लेते हैं…
3.1.PRIME (Bill):-
✅ Aditya Birla में Loan लेने के लिए आपको भारतीय होना जरूरी है| अगर आप भारतीय हो, तभी आप Aditya Birla से Loan लेने के लिए apply कर सकते हैं|
✅ Business Promises & Residents Positive एरिया में होना चाहिए|
✅ आपका Turnover 15 लाख होना चाहिए या उससे ज्यादा होना चाहिएI
✅ Income Tax returns रेगुलर Paid होना चाहिए|
✅ Current Account होना Compulsory हैI अगर आपका Current account नहीं है तो इस app में लोन लेने के लिए apply कर नहीं कर सकते हैं|
✅ आपके Credit Report पर किसी भी प्रकार का Negative Remarks नहीं होना चाहिए| अगर आपके Credit Reports में Negative remark रहेगा तो आपको तुरंत लोन के लिए Reject कर दिया जाएगा|
3.2. AFFORDABLE (Stul):-
✅ Aditya Birla में Loan लेने के लिए आपको भारतीय होना जरूरी है| अगर आप भारतीय हो, तभी आप Aditya Birla से Loan लेने के लिए apply कर सकते हैं|
✅ Aditya Birla Stul में Loan लेने के लिए आपका CIBIL score Minimum 700 होना चाहिए| अगर इससे कम CIBIL SCORE है तो आप इस APP से लोन लेने के लिए Eligible नहीं हो|
✅ Business Promises & Residents Positive एरिया में होना चाहिए|
✅ आपका Turnover 50 लाख होना चाहिए या उससे ज्यादा होना चाहिएI
✅ Income Tax returns regular Paid होना चाहिए|
✅ Business profile positive होना चाहिए|
✅ आपके Credit Report पर किसी भी प्रकार का Negative Remarks नहीं होना चाहिए| अगर आपके Credit Reports में Negative remark रहेगा तो आपको तुरंत लोन के लिए Reject कर दिया जाएगा|
✅ इसमें Current account के अलावा अगर आपका Savings account है फिर भी चल जाएगा|
✅ आपके बैंक account में Balance Proper Maintain होना चाहिए|
✅ Aditya Birla Stul में Loan लेने के लिए आपका CIBIL score Minimum 650 होना चाहिए| अगर इससे कम CIBIL SCORE है तो आप इस APP से लोन लेने के लिए Eligible नहीं हो|
✅ समय के बात करें तो 6 Month के अंदर कोई भी Loan का Pending Due नहीं होना चाहिए |
✅ आपके पास एक Device Android phone & Laptop होना चाहिए|
✅ Date of Birth आधार कार्ड और PAN CARD के साथ Match होना चाहिए|
✅ अपने ADDRESS अच्छे से लिखना है किसी प्रकार के short forms Landmark मैं नहीं चलेगा|
✅ आपका किसी भी Documents में आपका नाम Same होना चाहिए किसी भी प्रकार की Mismatch आपको Loan लेने में असमर्थ बन सकता है|
✅ अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो उसके limit का 90% से ज्यादा उपयोग न करें| अगर आप ऐसा करते हैं तो इस Loan में आपको Reject भी कर सकता है|
4. Aditya Birla Loan में Interest rate कितना होता है?
Aditya Birla business Loan क्या है- के इस पोस्ट में Aditya Birla मैं Loan लेने के लिए आपका Interest rate कितना पड़ेगा यह बिल्कुल आपके CIBIL Score और Salary के ऊपर Depend करता है| इस app में साल में Interest rate 21% से शुरू होता है| आपके CIBIL Score अगर ज्यादा रहेगा तो Interest rate में कम-ज्यादा हो सकता है|
5. आपको ABFL से Business Loan क्यों लेना चाहिए?
आपको Aditya Birla ABFL से Business Loan क्यों लेना चाहिए?
क्योंकि Aditya Birla Finance Limited उन लोगों को तुरंत Business Loan प्रदान करता है जिनका Business अच्छा होता है|
आप Business Loan का इस्तेमाल बहुत सारे जगह में कर सकते हैं जैसे की मेडिकल store बनाने के लिए, hospital बनाने के लिए, कारखाना बनाने के लिए, स्कूल बनाने के लिए, मोटा मोटा आपके काम को आगे बढ़ाने के लिए ज़रूरतों को पूरा करने के लिए Aditya Birla ABFL का उपयोग कर सकते हैं|
Loan से Related सभी ज़रूरतों को पूरा करने का बहुत जल्दी उपाय है Business Loan. Aditya Birla ABFL Loan बहुत कम Interest Rate के साथ लोन provide करवाता हैI
बहुत जल्दी तत्काल रूप से अपनी सभी ज़रूरतों को पूरा करने का यह एक सरल तरीका है, वह भी No Collateral के साथ|
6. Aditya Birla से Loan लेने का फायदे क्या-क्या है?
Aditya Birla क्या है- के इस पोस्ट में Aditya Birla से Loan लेने का फायदा बहुत सारे हैं, फायदे कुछ इस प्रकार से हैं…
6.1 Aditya Birla app मैं Instant 50 लाख तक लोन 21% Interest rate के साथ ले सकते हो|
6.2 यह 100% Paperless app है| Paperless होने का कारण इसमें आपको ज्यादा Document देने का जरूरत नहीं होता है, बस Pan Card number, Aadhar card number और Account verify करवाने से ही Loan का approval मिल जाता है|
6.3 इस APP मे आप 12 महीने से शुरू करके 84 महीने तक EMI कर सकते हैं|
6.4 इस App में किसी भी प्रकार का Hidden चार्ज नहीं है|
6.6 इसमें Salaried and Self Employed दोनों को Loan मिलता है|
6.7 Time to Time लोन पूरा कर देने से CIBIL Score बढ़ जाता है| जिससे किसी भी Platform से बहुत आसानी से आपको Loan and Credit card मिल जाता है|
6.8 इस app का एक खास बात है इसमें लोन Apply करने से 30 मिनट के अंदर ही तुरंत लोन मिल जाता है और account में भी Transfer हो जाता है|
6.9 समय से पहले Loan पूरा कर देने से कभी भी आप Loan के लिए Apply करोगे तो उसमें आपका जो Interest rate होगा वह बहुत कम होगा|
7.0 इस APP से Refer and Earn करके भी आप Loan amount का 2.5% income कर सकते हैं|
7.1 Aditya Birla मैं आपको No Collateral का सुविधा मिलता है| जिससे आपको किसी भी प्रकार सामान की गिरवी रखने का जरूरत नहीं होता हैI
7.2. इसमें आपको Low Processing Fees के साथ लोन provide करवाया जाता है|
7.3 Loan लेने के बाद आप 12 महीने के बाद कभी भी लोन को बंद करवा सकते हैं यानी की Foreclosure करवा सकते हो| इस app में Loan Foreclosure चार्ज 4% होता है|
7. Aditya Birla मैं Loan के लिए apply कैसे करे?
Aditya Birla मैं apply करना कोई बड़ी बात नहीं है| Aditya Birla से Loan लेने के लिए आपको कुछ step को flow करना होगा step कुछ इस प्रकार से है…
Aditya Birla मैं apply करने के लिए दिए गए Link पर Click करके Apply कर सकते हैं Apply Now-Link.
जैसे ही आप अपना Mobile Number Verify करेंगे तो यहां पर आपके सामने Personal Details का एक page नजर आ जाता है|
अब आपको सबसे पहले अपनी Personal Details Fill करनी है| Personal Details मैं आपको PAN Card का नंबर डालना है, नाम Fill करना है, Gender choice करना है, उसके बाद Date of Birth डालनी है, Marital Status डालना, Personal Email Id डालनी है, Residents Pin code डालना है, Pin Code डालने के बाद City और state automatic select हो जाएगा|
इसके बाद यह जो आपको Terminal conditions वाला Box नजर आ रहा है इसके ऊपर click करना है| और Proceed पर आपको क्लिक करना है|
अब जो भी Information पूछी जा रही है वह आपको यहां पर Fill करनी होगी तभी आपको लोन का offers देखने को मिलेगा|
सारे Information डालकर Next करेंगे| दोस्तों जैसे ही आप अपनी personal details complete करेंगे तो आपके सामने और एक पेज ओपन हो जाता है|
यहां पर आपको बताना है कि आपका income का source क्या है- salary या फिर Self employed.
दोनों में से एक को choice करना होगा और उसके बाद आपको organization का नाम बताना है| Organization Email address, Organization address और office PIN Code डालने के साथ City और State automatically select होकर आ जाएगा|
अब आपको अपनी Professional Details Filled करनी है| उसके बाद आपको Loan का offers यहां पर approved किया जाएगा|
Professional Details Fill up करने के बाद आपके सामने बैंक statements upload करने का options आता हैl
आपको यहां पर सबसे पहले बैंक statements पर Click करना है click करने के बाद आपको Bank का नाम add करने का options आ जाएगा, उसके बाद यहां पर आप टाइप करके अपना बैंक account को select करना है|
यहां पर आपको तीन options देखने को मिलेगा…
1. Account aggregate
2. Upload Bank statement
3. Login to net banking.
1. Account aggregate:- इसमें आपको बस OTP Verify करवा कर आपका Bank statement का काम हो जाता है|
2. Upload Bank statement:- अगर आप अपने बैंक statement PDF फाइल के रूप में upload करना चाहते हैं तो आप 2nd वाली option select करेंगे|
3. Login to Net banking:- आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपनी salary जस्टिफाई करवाना चाहते हैं तो आप तीसरी option use करेंगे|
Account का Process complete करना है तो आपको एक OTP मिल चुका है अब इसे डालकर sing up का process को complete कर देते हैं|
दोस्तों यहां पर आप देख पाओगे हमारा जो बैंक account statement है वह approval होने के लिए ready हो गई है| अब हमें approved के ऊपर क्लिक करना है|
जैसे ही आप Approved के ऊपर क्लिक करेंगे तो एक OTP फिर भेजा जाएगा वह OTP डालकर आपके account confirm करना होगा|
यहां से आपके बैंक statement जो है upload हो जाती हैI हमें थोड़ा इंतजार करना होगा उसके बाद हमारी जो बैंक statements है वह अपने आप उठा लिया जाएगा|
यह जो Process है काफी first है तो इसलिए आपको PDF Upload करने की बजाय यहां पर account aggregate प्रक्रिया को जरूर flow करना चाहिए| तभी आपको जल्दी Loan मिल सकता है|
इस step पर आपको ₹200000 का लोन offers का एक लाइन दिख रही है बस इसको आप कम ज्यादा करके आप यहां से लोन amount select कर सकते हैं|
Note:- Offers के अनुसार आपका Loan amount में परिवर्तन भी हो सकता है|
fAQ:-

Q. Aditya Birla का स्थापना कब और किसने किया था?
Aditya Birla का स्थापना 1857 में सेठ शिव नारायण बिरला के द्वारा स्थापना किया गया था|
इसका मुख्यालय भारत के मुंबई शहर में है|
Q. Aditya Birla Group कै CEO कौन है?
Aditya Birla का CEO हे कुमार मंगलम बिड़ला|
q. aBCD का full फॉर्म क्या होता है?
ABCD का full फॉर्म Aditya Birla Capital Digital होता है|
Q. Business Loan क्या होता है?
Bank या वित्तीय संस्थान के द्वारा ऐसे व्यक्ति जो Business शुरू करना चाहता है, business को आगे बढ़ाना चाहता है, व्यवसाय के जरूरत को पूरा करना चाहता है ऐसे व्यक्ति को एक प्रकार का business लोन provide करवाया जाता हैI
सीधी शब्द में बोलूं तो व्यवसाय के लिए लिया जाने वाला Loan को Business Loan कहा जाता है|
यह लोन Secured & Unsecured दोनों प्रकार का होता है|
Secured Loan:- इसमें आपको बैंक के पास कुछ गिरवी रखना होता है|
Unsecured Loan:- यह वह लोन होता है जिसमें आपको किसी भी प्रकार की गिरवी रखने का जरूरत नहीं होता है|
Q. Personal Loan क्या होता है?
PERSONAL LOAN एक प्रकार का unsecured loan होता है जिसके लिए किसी भी प्रकार की Security या Collateral की ज़रूरत नहीं होती है, PAN Card और आधार कार्ड के माध्यम से paperless तरीके से आपको पर्सनल लोन मिल जाता है|
जब भी आपको बहुत जल्दी पर्सनल लोन का जरूरत पड़े, तो आप Aditya Birla से Personal Loan लेने के लिए apply कर सकते हैं|
Q. Aditya Birla app में Loan लेने के लिए Processing Fees कितना लगता है?
aditya birla app में Loan लेने के लिए आपका processing fees लगता 2.75% से शुरू करके 3% तक होता है|
Q. Aditya Birla app में Interest Rate कितना होता है?
Aditya Birla app में Interest rate 21% से शुरू करके 29% तक भी लग सकता हैI
Q. Aditya Birla app मैं Foreclosure charges कितना लगता है?
Aditya Birla app मैं Foreclosure charges 4% लगता है|
Q. किसी भी app से Loan लेना चाहिए या नहीं?
अगर आपका Emergency ना है तो मेरे मानो तो आप किसी भी app से Loan ना ले तो ही अच्छा हैI हां अगर आपका Emergency है तो आप केवल RBI के द्वारा Registered app का ही इस्तेमाल करें|
Q. CIBIL Score खराब होने के बाद भी कौन सा App Loan दे देती है?
CIBIL Score खराब होने के बाद ज्यादातर ऑनलाइन App आपको लोन देने से इनकार कर देता है, लेकिन कुछ App ऐसे हैं जो आपको Loan दे देता है जैसे…
• Privo App Read More
• Navi App Read More
• Kreditbee Read More
• Moneyview Read More
• Zype Loan Read More
• L&T Loan…Read More
• Prefr App Read More
• StuCred Loan Read More
• Niro App Read More
• FatakPay Read More
• DBS Bank…Read More
• InCred Loan…Read More
• Lendingkart Loan…Read More
• Rupee112 loan…Read More
• SMFG loan… Read more
• mudra loan… Read more
Q. Multiple Add Ons का मतलब क्या होता है?
Multiple Add-Ons का मतलब होता है एक सेवा या product के साथ कई अतिरिक्त सुविधाओं को जोड़ देना। यह उपयोग करने वाले व्यक्तियों के लिए Extra सुविधा प्रदान करता है और उन्हें विभिन्न विकल्पों के बीच चयन करने की स्वतंत्रता देता है।
Q. Aditya Birla Customer care नंबर क्या है?
Loan से जुड़े कोई भी सवाल या फिर complaint इस नंबर में call करके बात कर सकते हो…
Contact Number-1800 270 7000
इसके अलावा आप mail भी कर सकते हो…
Contact Email – Care.finance@adityabirlacapital.com
Q. MSME का मतलब क्या होता है?
जो भी इंसान business करना चाहता है चाहे वह छोटा हो और बड़ा हो उसको अपने business को आगे बढ़ाने के लिए MSME का लोन दिया जाता है| MSME मैं बिल्कुल 100% Paperless तरीके से 10 लाख तक लोन उठा सकते हो|
Q. Aditya Birla से Loan लेना सही है या गलत?
यह आपकी जानकारी के ऊपर depend करता है| किसी भी Digital Platform से बिना जानकारी के Loan लेना सही बात नहीं है यह बिल्कुल गलत साबित हो सकता है|
Disclaimer:- आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमारे इस साइट पर किसी भी प्रकार के Loan के बारे में बस जानकारी देते हैं| यहां पर किसी भी प्रकार App के Promotion या Loan नहीं दिया जाता है| कोई भी व्यक्ति बिना जानकारी के किसी भी Loan App में Apply ना करें पूरी जानकारी होने के बाद ही Loan के लिए Apply करें| Loan से संबंधित किसी भी प्रकार की Fraud होने पर हमारे साइट Bengal.Blog जिम्मेदार नहीं है |
Thank You.