Amazon क्या है- कोई भी Product Amazon में कैसे सेल करें(Review 2024)?

Internet की दुनिया मैं Online सामान खरीदने के लिए बहुत सारे Platfrom हैं, लेकिन Digital Internet के इस जमाना में सामान लेने के लिए कौन सा Platfrom use करना चाहिए, कौन सा Platfrom उसके लिए बेस्ट है, शायद आप लोगों को पता नहीं है| जानना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए|

इस पोस्ट में हम आपको Amazon क्या है- कोई भी Product Amazon में कैसे सेल करें(Review 2024)? की Complete जानकारी देने वाले हैं| और इसके अलावा भी बहुत सारी जानकारी आपको Amazon के बारे में सीखने को मिलेगा|

तो आइए दोस्तों जानते हैं Amazon क्या है- कोई भी Product Amazon में कैसे सेल करें(Review 2024)? के बारे में…

Amazon क्या है- कोई भी Product Amazon में कैसे सेल करें(Review 2024)?

1. Amazon क्या है?

Amazon क्या है- कि इस पोस्ट में Amazon के CEO Jeff Bezos हैं| जो 1994 में Amazon को स्थापित किया था। Amazon एक बहुत ही लोकप्रिय ऑनलाइन E commerce खरीदारी साइट है| जहां आप कई तरह के Product खरीद या बेच सकते हैं| जैसे कि किताबें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सभी प्रकार के कपड़े, मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, किराने का सामान, सभी प्रकार के गहने आदि इस पर आसानी से मिल जाते हैं।

Amazon पर आपको कुछ special offers और सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे कि Amazon Prime, Amazon Pay, Kindle eBooks, Audible, miniTV, और अधिक। Amazon पर आप सिर्फ़ खरीदारी ही नहीं कर सकते, बल्कि अपने Product को भी बेच सकते हैं।

2. कोई भी Product Amazon में कैसे सेल करें?

Amazon क्या है कि इस पोस्ट में अगर आप दुकानदार हो या फिर आपका खुद का कोई Manufacturing कंपनी है जहां पर आप प्रोडक्ट बनाते हैं तो आप अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट Amazon पर बेच सकते हैं|
Amazon पर कोई भी Product sell करने के लिए आपको कुछ नियम का पालन करना होगा जैसे की…

1• Seller account :

आपको Amazon पर Seller account बनाना होगा, जिसके लिए आपको आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, GSTIN, Bank account no, IFSC Code Enter करने होंगे।

2• Product List :-

आपको Amazon पर पहले से मौजूद Product में से जिस भी Brands का Products बेचना है सारे Product को चुनना होगा या फिर अपना Product ASIN (Amazon Standard Identification Number) के साथ अपने सूची में जोड़ना होगा।

3• Product Price and Stock :-

आपको अपने Product का Price, GST, skim, Promotion stock, SKU (Stock Keeping Unit), MRP (Maximum Retail Price), EAN (European Article Number), UPC (Universal Product Code), ISBN (International Standard Book Number), GTIN (Global Trade Item Number) इत्यादि सेट करने होंगे।

4• Photos and Product Description :

आपको Product की Photos लेनी होंगी फोटो बिल्कुल साफ सुथरा होना चाहिए और थोड़ा बहुत Products के बारे में Description में प्रोडक्ट के बारे में लिखना भी पड़ेगा ताकि सामने वाला Product Specification के बारे में पढ़ के आसानी से ले सके |

3. Amazon prime क्या है? Amazon Prime का फायदे क्या-क्या है ?

Amazon क्या है कि इस पोस्ट में दोस्तों Amazon ने 2016 July month में Amazon Prime सेवा लांच किया, यह सेवा पहले अमेरिका में उपलब्ध था परंतु अभी भारतीय यूजर्स भी इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं| वर्तमान समय में यह सेवा बहुत लोकप्रिय है|

Amazon prime एक प्रीमियम सर्विस है, जो Amazon द्वारा अपने कस्टमर को कई सुविधाएं प्रदान करती है, जैसे कि…

♧ Free and Fast Delivery : –

Amazon Prime मेम्बर्स को किसी भी मिनिमम ऑर्डर वैल्यू के बिना फ्री स्टैंडर्ड डिलीवरी मिलती है, और वे 1-2 दिन में अपने Product प्राप्त कर सकते हैं।

♧Prime Video : –

Amazon Prime मेम्बर्स को Prime Video पर Free में विभिन्न पॉपुलर मूवीज, शोज, और वेब सीरीज़ देखने का मौका मिलता है| जो Netflix, Hotstar, Sony Liv, आदि के समान OTT प्लेटफॉर्म है।

♧Prime Music :-

Amazon Prime मेम्बर्स को Prime Music पर फ्री में Ad Free Music सुनने का मौका मिलता है, और वे अपने पसंद के Songs Download भी कर सकते हैं।

♧Gaming with Prime :-

Amazon Prime मेम्बर्स को Gaming with Prime के माध्यम से कुछ सेलेक्टेड मोबाइल गेम्स पर Exclusive In Game Content, Free Games, Offers आदि मिलते हैं।

♧Prime Reading :-

Amazon Prime मेम्बर्स को Prime Reading पर Kindle E-reader पर E-books, Magazines, Comics, आदि पढ़ने का मौका मिलता है, वो भी बिना पैसे use करते हुए।

♧Amazon Prime Early Access :-

Amazon Prime मेम्बर्स को Amazon पर कुछ Deals or Offers पर Non Prime Members से पहले Access मिलता है| जिससे उनको Best Products Choose करने का Advantage मिलता है।

♧30 Days Free trial :-

Amazon Prime Membership को 30 Days Free Trial के साथ Try करने के लिए, Amazon App Download करें | अगर आपके पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें और नहीं है तो Signup करें| उसके बाद Prime Button पर Click करें| Plan Choose करें (Monthly or Yearly), Payment Method Add करें (Credit Card or Debit Card), Payment Complete करें (No Charge for First 30 Days), Enjoy the Benefits of Amazon Prime.

4. Affiliate Marketing कैस शुरू करें?

Amazon क्या है के इस पोस्ट में सबसे बड़ा सवाल आता है कि Amazon का प्रोडक्ट सेल करके affiliate marketing कैसे शुरू करें? क्योंकि इसके लिए आपको Product का promotion करना पड़ता है| जिससे कि वह ज्यादा से ज्यादा Customer तक पहुच सके और आप उस Product को बेच सके। इसलिए अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे आप affiliate marketing कर सकते है। जैसा की…

3.1 Blogging:-

Amazon क्या है- के इस पोस्ट में आप लोगों को तो पता ही है Blogging अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग के लिए एक माध्यम है, जहा आप अपने किसी भी Product लोगो के साथ share कर सकते है जो इसमें रूचि रखते है|
Affiliate Marketing करने के लिए आपको एक Blog या वेबसाइट की ज़रूरत होती है| जहा पर आप अपने Product के बारे में लिख सकते हो|

Affiliates marketing करने के लिए सबसे अच्छा Platform है- Blogging.

कोई भी व्यक्ति Amazon affiliate marketing करके लाखों पैसा कमा सकते है। आप भी अपना एक Blog बनाकर affiliate marketing शरू कर सकते है।

 अपने Blog niche के हिसाब से बनाकर वेबसाइट के माध्यम से Amazon affiliate program join करके उन्हें promot कर सकते है।

 किसी Product का review लिखकर उसे promot कर सकते है।

 अपने Blog viewers को किसी Product को recommended करके उसे Promot कर सकते है।

3.2 Youtube:-

Amazon क्या है- के इस पोस्ट में दोस्तों सबसे पहले यूट्यूब क्या है यह जानना बहुत जरूरी है| यूट्यूब पर वीडियो तो आप बहुत देखे होंगे| लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो वीडियो आप देख रहे हो उससे इंसान लाखों रुपए कमा रहे हैं| अगर आपका उत्तर नहीं तो कोई बात नहीं| आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Affiliate Marketing से आप कैसे Income कर सकते हैं|

Youtube क्या है?

यूट्यूब अमेरिका की वीडियो देखने बालों एक ऐप है| जिसमें आप दूसरे की वीडियो आसानी से देख सकते हो और अपना वीडियो अपलोड कर सकते हो| Affiliate marketing करने के लिए यह दूसरा सबसे अच्छा Plateform है| क्योंकि आज इंसान google से भी ज्यादा Youtube देखना पसंद करते है। जहाँ आपको सबसे ज्यादा traffic देखने को मिलता है| वहाँ पर आप अपने Amazon के Product बहुत आसानी से Promot कर सकते है।

1. किसी भी Product का वीडियो बनाते समय उनका affiliate link Description box में दे सकते है।

2. किसी Product को बेचने के लिए उसका video बनाकर Reviews दे सकते है।

3. YouTube करने वाले व्यक्ति के लिए Product Recommended कर सकते हैं|

3.3 Facebook page & facebook Group:-

Amazon क्या है- के इस पोस्ट में Facebook के जरिए Affiliates करके आप लाखों रुपया कमा सकते हैं| लेकिन पहले आपको इस ऐप के बारे में जानना पड़ेगा समझना पड़ेगा की इस app का उपयोग करके affiliate market से कैसे लाखों रुपए कमाया जाता है|

मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं की फेसबुक सबसे ज्यादा यूज होने वाला ऐप है| तो अगर आप चाहें तो इस ऐप का यूज करके आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो|
तो दोस्तों देर किस बात की इस ऐप के बारे में अच्छे से जान लेते हैं…

Facebook में 2 तरीके से आप पैसा इनकाम कर सकते हैं| एक होता है यह Facebook Group और एक Facebook Page.

♤Facebook group:-

एक जैसे शौक रखने वाले लोगों से जुड़ने, सीखने और ज्ञान शेयर करने बाला या चर्चा करने बाला एक स्थान है। आप किसी भी Product जैसे Amazon एफिलिएट प्रोडक्ट यानी बिजनेस का प्रमोशन (Promot) करने के लिए एक group बना सकते हो या उसमें शामिल हो सकते हैं| अगर ग्रुप में ज्यादा मेंबर होगा तो आपके प्रोडक्ट की प्रमोशन भी ज्यादा होगा|

♤Facebook page:-

फेसबुक पेज का इस्तेमाल किसी बिजनेस को आगे बढ़ाने, कोई भी प्रोडक्ट का लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर बताना चाहो तो अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हो और आप फेसबुक का इस्तेमाल करना चाहते हो तो फेसबुक पेज के जरिए आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है|

3.4 Instagram:-

Amazon क्या है- के इस पोस्ट में Instagram एक बहुत ही बढ़िया पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पैसे कमाने वाला एप्स) है| इस app का आविष्कार सन 2010 मैं हुआ था| इस ऐप को बनाने वाले दो व्यक्ति हैं जिसका नाम है Kevin Systrom or Mike Krieger.

यह दोनों ने ही इस app का डिजाइन किया और लोगों के सामने पेश किया लेकिन इसका Popularity इतना बर गया की सन 2012 में फेसबुक ने इसको खरीद लिया और फेसबुक के साथ जोड़ दिया| यह भी फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, जैसा ही काम करता है| लेकिन इसमें कुछ अलग हीं सुविधाएं मिलते हैं| जिसके कारण इसको यूज करने में बहुत ही आसान लगता है|

इंस्टाग्राम एक social media app है, जिसको आप अपने एंड्राइड मोबाइल, लैपटॉप में यूज करके लाखों पैसे Income कर सकते हो| इस app को आप Play store से डाउनलोड कर सकते हो|

Affiliate Marketing:-

Affiliate marketing करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी कंपनी का affiliate Program को Join करना पड़ता है। Internet पर आपको बहुत सारे affiliate Program मिल जाते है आप जिस कंपनी के Product को sell करना चाहते है उस कंपनी के affiliate Program को join कर सकते है।

इसके बाद आपको उस website पर उपलब्ध किसी भी Product को sell करने के लिए उस Product का link को copy करना पड़ता है। और फिर उसे Instagram मैं Promote करना होता है और जब उस लिंक पर क्लिक करके कोई Product खरीदता है तो आपको commission मिलता है। यह कमीशन  अलग-अलग हो सकता है|

FAQ:- Amazon क्या है?

Amazon क्या है- कोई भी Product Amazon में कैसे सेल करें(Review 2024)?

Q – Amazon का आविष्कार कब और किसने किया था?

Amazon क्या है कि इस पोस्ट में Amazon के CEO Jeff Bezos हैं, जो 1994 में Amazon को आविष्कार किया था।

Q – Amazon किस देश का कंपनी है ?

Amazon क्या है कि इस पोस्ट में Amazon एक अमेरिकी कंपनी है| इसका मुख्यालय वाशिंगटन में है| Amazon दुनिया का सबसे बड़ा e- cOMMERCE प्लेटफॉर्म है| जहां पर आपके छोटे से लेकर बड़े से कोई भी सामान आसानी से मिल सकता है|

Q – Amazon की डिलीवरी कितने दिन में होता है?

Amazon क्या है कि इस पोस्ट में ऑर्डर करने के 2 दिन के अंदर आपको अपना Product मिल जाता है| लेकिन अगर आप किसी दूर गांव से आर्डर किया है तो ऐसी स्थिति में Amazon 5-7 दिन तक भी टाइम ले सकता है|

Q – Amazon की Customer केयर नंबर क्या है?

अगर आप Amazon पर Product डिलीवरी के संबंध में कोई सवाल जवाब या फिर शिकायत करना चाहते हैं तो इनके Customer Support नंबर +91-1800-3000-9009 मैं Call कर सकते हैं|

24×7 किसी भी समय अमेजॉन के कस्टमर एजेंट से बात करके अपने समस्या का समाधान कर सकते हैं|

Q – Top 5 affiliate program कौन सा है?

Amazon क्या है कि इस पोस्ट में इस पोस्ट में हमने Amazon क्या है- कोई भी Product Amazon में कैसे सेल करें? के बारे में बताएं है लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कौन सा कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम Join करना सही रहेगा इसके बारे में बात करेंगे |

एफिलिएट प्रोग्राम काफी तरह का होता है जैसे कोई वेबसाइट Hosting कंपनी, सॉफ्टवेयर से जुड़ी कंपनी या फिर ऑनलाइन स्टोर कंपनी जैसे कि…

1. Amazon
2. Filipkart.
3. Clickbank
4. ShareAsale
5. Bluehost.

Q – एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

Answer:- एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम है जिससे आप कोई भी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके उसके Product या सर्विस को बेच सकते हो|

Q – क्या एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कोई वेबसाइट बनाना जरूरी है ?

Answer:– नहीं|

अगर आपके पास कोई website नहीं है फिर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हो|

Q – एफिलिएट मार्केटिंग करके 1 महीने मैं कितना इनकम कर सकता हूं?

Answer:- एफिलिएट मार्केटिंग करके 1 महीने में लाखों रुपए कमा सकते हो यह बिल्कुल आपके ऊपर डिपेंड करेगा कि आप कितना सेल कर रहे हो|

Q – Amazon Affiliate Program Join करना Free है क्या?

हाँ|

Amazon Affiliate Program Join करना बिल्कुल Free है | बस आपके पास एक Website, YouTube या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होना चाहिए | 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top