Axis Amaze Savings Account क्या है- के इस पोस्ट मै एक भी पैसा इन्वेस्ट ना करके Zero Balance के साथ Savings account कैसे Open होता है जानना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी है क्योंकि Digital Technology कि इस दुनिया में हर चीज टेक्नोलॉजी के साथ-साथ सुविधा भी हो रहा है और उन्नति भी हो रहा है|
पहले से हर वह चीज जो सुविधा नहीं था वह भी सुविधाजनक होने लगा है| इसी सुविधा में से एक सुविधा यह है कि पहले हम लोगों को सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक में जाना पड़ता था अब टेक्नोलॉजी इतना बढ़ गया है कि आप अपने मोबाइल से घर बैठे सेविंग्स अकाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
इसी बात को देखते हुए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने एक ऐसा बैंक के बारे में बात किया है जिसका Popularity बहुत ज्यादा है| इस बैंक का नाम है Axis Amaze Savings Bank.
यह एक ऐसा बैंक है जिसका उपयोग करते हुए आपको बहुत सारा पैसा का इनकम और बचत कर सकते हैं| इसी बात को देखते हुए आज हमने इस पोस्ट में Axis Amaze Bank क्या है और उसके फायदे और नुकसान क्या है? इसके बारे में बात किया है तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं Axis Amaze Bank के बारे में..

Axis Amaze Savings Account क्या है?
Axis Amaze Savings account एक जीरो बैलेंस Bank है| इसमें आपको किसी भी amount की पैसे रखने का जरूरत नहीं है| अगर आप इस अकाउंट में जीरो बैलेंस रखोगे फिर भी बैंक के तरफ से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा| Axis amaze Zero Balance Savings Account आपके लिए बेस्ट options हो सकता है, इसके साथी इस बैंक में आपको बहुत सारा Benefits और Rewards भी दिया जाता है| जिसमें आप अपने पैसे बिल्कुल सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं|
Axis Amaze Bank मैं अकाउंट खुलवाना चाहिए या नहीं?
यह पूरा-पूरा आपके ऊपर डिपेंड करता है की Axis Amaze Bank में अकाउंट खुलवाना चाहिए या नहीं क्योंकि आप लोगों को तो पता ही है Axis Amaze Bank एक सुरक्षित Bank है क्योंकि Axis Amaze Bank RBI से मान्यता प्राप्त 24/7 Customer Support देने वाला एक सुरक्षित बैंक है|
इस Bank की Performance की बात करें तो Axis Amaze Bank Netbanking App 2M Reviews के साथ 4.8 Ratings मिला हुआ है| अगर इसका Downloading देखा जाए तो इस ऐप का Downloading 50M+ से भी ज्यादा है| किसी ऐप के लिए इतना Ratings बहुत मायने रखता है|
मेरे मानो तो अगर Axis Amaze Bank की सेवा और Rules को ध्यान में रखते हुए, यदि Axis Amaze Bank आपकी आवश्यकताओं को पूरा करता है और आपको सुरक्षित सेवा प्रदान करता है, तो आप उसमें बिना डरे Account खोल सकते हैं।
इस Bank में Balance Requirements & changes क्या-क्या है?
1) Initials Funding: इस बैंक में अकाउंट खुलवाने से आपको ₹5000 Funding करना पड़ेगा|
2) Average Balance Requirements: इस बैंक में आपको जिंदगी भर एक भी रुपए रखने का जरूरत नहीं है| Axis Amaze एक Zero Balance Savings Account है|
3) Debit Card Annual & Joining Charges: इस बैंक में किसी भी प्रकार की एनुअल फीस जॉइनिंग फीस देने का जरूरत नहीं है|
4) Plan charges: इस बैंक में ₹200 Monthly चार्ज है| अगर आप Axis Amaze Bank में अकाउंट खुलवाते हो तो आपको ₹200 हर महीने Fees देना पड़ेगा|
Note:- 6 Month का Advance Payment आपको करना पड़ेगा| यह लोग पहले ही account में से ₹1200 काट लगा|
200×6= ₹1200.
Axis Amaze Bank मैं account खुलवाने के फायदे क्या-क्या है?
Axis Amaze बैंक में खाता खुलवाने का फायदे कुछ इस प्रकार से है…
1. Axis Amaze Savings Account मैं आप अपने घर बैठे अपना अकाउंट खोल सकते हो|
2. यहां पर आपको Debit कार्ड बैंक की तरफ से 7 दिन के अंदर आपकी एड्रेस पर भेज दिया जाता है|
3. Milestone Benefits: अगर आप 1 Month के अंदर ऑनलाइन 20000 खर्च करते हो- डेबिट कार्ड से या UPI Merchants पेमेंट करते हो या फिर Axis Netbanking का उपयोग करते हो तो आपको माइलस्टोन बेनिफिट के तरफ से 2000 रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है|
4. अकाउंट खुलवाने के अगर 30 दिन के अंदर कोई भी ट्रांजैक्शन कर लेते हो तो आपको Amazon के तरफ से 3 Month का प्राइम मेंबरशिप मिल जाता है जिसका Price होता है 599 रुपीस|
5. Debit कार्ड मिलने से 30 दिन के अंदर अगर आप डेबिट कार्ड से किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शन करते हो तो आपको 10 Complimentary movies tickets मिलता है जिसका प्राइस ₹4000 होता है|
Note:- Movies Tickets Valid time 5 Months.
6. अगर आप 30 दिन के अंदर Online Rewards Debit Cards के थ्रू ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हो तो आप 3 Month के लिए Swiggy one का Membership हो जाते हो|
7. अगर आप इस Bank का Debit Card उपयोग करते हो और कहीं पर भी एटीएम से पैसे निकालते हो तो किसी भी प्रकार की चार्ज नहीं लिया जाता है| इस बैंक की Debit Card से आप हजार बार ट्रांजैक्शन कर लो किसी भी प्रकार की चार्ज देखने को नहीं मिलता है|
8. इस बैंक में आपको अनलिमिटेड चेक बुक दिया जाता है कभी भी आपको चेक बुक का जरूरत पड़े तो आप आर्डर करके ले सकते हैं|
9. Debit Card लेने के लिए किसी भी प्रकार का Joining & Annual Fees देने का जरूरत नहीं होता है|
10. Axis Amaze Bank अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए के Debit Card प्रदान करता है। Debit Card किसी भी चीज का खरीदारी , किसी भी जगह में यात्रा करने के लिए, आपके मनपसंद भोजन करने के लिए, आदि पर विभिन्न प्रकार की ऑफ़र, छूट और कैशबैक प्रदान करते हैं।
11. Account open होने के बाद 6 महीने तक अगर अकाउंट को Continue उपयोग करते हो और अच्छे से मैनेज करते हो तो बैंक यहां पर आप लोगों को क्रेडिट कार्ड के लिए बहुत जल्दी ऑफर दे सकता है|
12. Axis Bank मैं SMS, Email, Call 24X7 कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके अपने हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकाल सकते हो।
13. First Debit Card ट्रांजैक्शन पर आपको Swiggy Dineout का वाउचर मिल जाता है जिसका प्राइस ₹500 का होता है|
14. अगर आप Axis Amaze Bank में FD करते हो तो बैंक यहां पर आपको 7% तक का ब्याज ऑफर करता है|
15. यहां पर आप लोगों को Free Money Transfer करने की सुविधा मिल जाती है|
16. First Debit Card ट्रांजैक्शन पर आपको Uber ride का ₹500 का Voucher भी मिल जाता है|
17. दोस्तों Axis Amaze के Account में अगर आप अपना बैलेंस रखते हो तो Axis बैंक यहां पर आपको 3% तक का इंटरेस्ट प्रोवाइड करता है|
18. Insurance Benefits: इस बैंक के थ्रू Physical Debit कार्ड Received होगा जो आपको By post डिलीवर किया जाता है, उसमें पर्सनल एक्सीडेंटल Covers आपको ₹500000 का मिल जाएगा और Air एक्सीडेंट Covers आपको एक करोड़ का मिल जाएगा|
इतना ही नहीं इस बैंक में आपको Purchase Protection भी दिया जा रहा है Purchase Protection आपको ₹50000 का मिल जाएगा|
Axis Amaze Bank के नुकसान क्या-क्या है?
Axis Amaze Bank के नुकसान की बात करें तो नुकसान बहुत कम है नुकसान कुछ इस प्रकार से है…
1. Axis Amaze Bank एक जीरो बैलेंस अकाउंट है लेकिन इसमें आपको Monthly चार्ज देना पड़ेगा| चार्ज कुछ इस प्रकार से है – 200 Every month.
2. अगर आप Physical डेबिट कार्ड के थ्रू ATM से पैसे निकालते हो तो आप अनलिमिटेड बार पैसे निकाल सकते हो, लेकिन यहां पर Bank के तरफ से एक Limit दिया गया है कि 50000 से ऊपर एक दिन में ट्रांजैक्शन नहीं कर सकती हो|
Note:- Maximum 50000 Widro कर सकते हैं|
3. इस डेबिट कार्ड के थ्रू कहीं पर भी अगर आपको ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना है तो उसके लिए भी आपको लिमिट दिया गया है जो की 5 लाख है|
4. इस क्रेडिट कार्ड में आपको International Cash Withdrawal करने के लिए आपको 125 रुपए देना पड़ेगा|
Balance Enquiry के लिए ₹25 पेमेंट करना होगा|
5. अगर आप Axis Amaze Bank में Demat अकाउंट बनाना चाहते हो तो उसमें आपको चार्ज देना पड़ता है|
6. Cash Transaction की बात करें तो आप एक Month में 2 लाख तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हो अगर 2 लाख से ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हो तो आपको Every 1000 पर ₹5 चार्ज देना पड़ेगा|
7. इस बैंक में आपको अगर किसी कारण से Foreign Currency मैं ट्रांजैक्शन करना पड़ा तो इसमें आपको Charges भी पेमेंट करना होता है|
Axis Amaze Bank मैं अप्लाई करने के लिए योग्यता क्या-क्या होना चाहिए?
Axis Amaze Savings Bank मैं अप्लाई करने के लिए कुछ नियमों को पालन करना पड़ेगा नियम कुछ इस प्रकार से है…
1. Axis Amaze Bank में अप्लाई करने के लिए आपको Residents and non Residents of India होना अनिवार्य है|
2. आपका उम्र 21+ होना चाहिए| अगर आपका उम्र कम है तो आप इस बैंक में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल नहीं होंगे|
3. आपके पास Pan card और Aadhar card होना चाहिए| और पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए|
4. जो भी मोबाइल नंबर से apply करोगे वह आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए|
5. PAN Card और Aadhar Card में किसी भी प्रकार के Word Mismatch नहीं होना चाहिए|
6. आपके सालों का इनकम 3 लाख से ऊपर होना चाहिए|
7. आपके सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए| अगर इससे कम रहेगा तो आप इस क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए Eligible नहीं हो|
8. आपका इनकम का रेगुलर सोर्स मतलब आपको Salaried Employed होना जरूरी है|
9. आपके पिन कोड में यह बैंक available है कि नहीं पहले उसको चेक कर ले|
10. आपका सारे Documents में आपका नाम Same होना चाहिए किसी भी प्रकार की Mismatch आपको Axis Amaze Bank में Apply करने में असमर्थ बना सकता है|
11. अगर आप Axis Amaze बैंक का पहले से कस्टमर है तो आप इस बैंक में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल नहीं होंगे|
Axis Amaze Bank मैं अप्लाई करने के लिए किस-किस डॉक्यूमेंट का जरूरत होता है?
Axis Amaze Bank मैं अप्लाई करने के लिए Documents कुछ इस प्रकार से लगता है…
आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, फोटोकॉपी इत्यादि|
FAQ:-

Q – Zero Balance Savings Account क्या है?
जीरो का मतलब होता है शून्य| इसको अगर सरल शब्दों में बताओ तो आपका जो बैंक अकाउंट है उसमें आपको किसी भी amount की पैसे रखने का जरूरत नहीं है अगर आप इस अकाउंट में जीरो बैलेंस रखोगे फिर भी बैंक के तरफ से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा| Zero Balance Savings Account आपके लिए बेस्ट ऑफर हो सकता है|
Q – FD क्या है?
FD का फुल फॉर्म होता है Fixed Deposits.
यह एक निवेश का तरीका होता है| इसमें आप अपने पैसे को किसी तह समय के लिए Invest करते हैं| जिसके तहत आपको निवेश किए हुए Bank कुछ Percentage Return या Interest देता है|
Q – क्या FD किए हुए पैसे को बीच में निकाल सकते हैं?
जी हां|
आप तो जानते ही होंगे कि यह एक निवेश का तरीका होता है इसमें आप अपने पैसे को किसी तह समय के लिए Invest करते हैं इस समय के अंदर आप अपने Fixed Deposits किए हुए पैसे को निकाल नहीं सकते, अगर किसी Emergency कारण से आपको निकलना पड़े तो आपको Deposits किए हुए Bank को सूचित करना पड़ेगा|
Q – Debit Card क्या है?
Debit Card एक प्रकार का ATM Card होता है| जो Bank अकाउंट के साथ Link होता है| Debit Card का इस्तेमाल आप आपके हर सामान का खरीदारी करने के लिए उपयोग कर सकते हो| जब आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका जो पैसा कटता है वह सीधे Bank account से कटता हैं, इसमें आपको कोई अलग से Approved Limit नहीं मिलता हैl आपके बैंक अकाउंट में जितने पैसे रहेगा उसी हिसाब से पैसे कटेगा|
Q – Credit Card क्या है?
Credit Card का सीधा-साधा मतलब होता है उधारी खाता, जो आपके इनकम के आधार पर दिया जाता है| Credit Card एक प्लास्टिक का कार्ड होता है जो Bank के द्वारा पेमेंट सिस्टम को आसान बनाने के लिए Customer के लिए बनाया गया है| इस Card के मदद से कोई भी कस्टमर किसी भी चीज को खरीद के उसका पेमेंट कर सकता है| खरीदे हुए सामान का पैसा 45 दिन बाद भी दे सकता है|
Note:- लेकिन ध्यान देने वाले बात यह है, कि इसमें आपको कुछ Credit लिमिट दिया जाता है, जैसे 15000, 50000. आपका सिबिल स्कोर जितना रहेगा उतना ज्यादा Limit दिया जाएगा|
Q – Debit Card और Credit Card में क्या अंतर है?
Credit card और Debit card का अंतर समझना है तो इसके पहले Features के बारे में पता करना होगा Features कुछ इस प्रकार से है…
Credit card:- क्रेडिट कार्ड में आपको कुछ Credit लिमिट दिया जाता है आपको इस लिमिट में से पैसा खर्च करना होता है|
Debit card:- जब आप डेबिट कार्ड का use करते हैं, तो आपका जो पैसा कटता है वह सीधे Bank account से कटता हैं, इसमें आपको कोई अलग से Approved Limit नहीं मिलता हैl आपके बैंक अकाउंट में जितने पैसे रहेगा उसी हिसाब से पैसे कटेगा|
Q – भारत का Number 1 Bank कौन सा है?
बहुत सारे Bank Expart और Bank survey के अनुसार बहुत सारे बैंक नंबर 1 पर आता है लेकिन सबसे बड़ा Bank और अकेले सबसे अधिक शाखाओं के साथ सबसे बड़ा Network वाला बैंक SBI है| जिसका फुल फॉर्म State Bank of India है|
दोस्तों यह कोई Private बैंक नहीं है यह एक सरकारी बैंक है| जो भारत के कई इलाकों में फैला हुआ है|
Q – Private Sector का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?
HDFC Bank को RBI ने भारत के Private सेक्टर का Largest Bank का मंजूरी दिया है| HDFC Bank का Full from होता है- हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन…. Read more.
Q – भारत का सबसे बड़ा सरकारी Bank कौन सा है?
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक State Bank of India है|