Technology कि इस दुनिया में आप लोगों ने Bing क्या है- Bing से Copy Paste करना सही है या गलत? के बारे में तो तो सुना ही होगा| Bing एक ऐसा Platform है जिससे आप एक दिन का काम को कुछ मिनट में खत्म कर सकते हो|
अगर Bing से Copy Paste करना सही है या गलत- के बारे में नहीं जानते हो तो घबराने का कोई जरूरत नहीं है, मैं यानी कि आपके भाई समझाएगा कि Bing क्या है- Bing से Copy Paste करना सही है या गलत?

Bing क्या है- Bing से Copy Paste करना सही है या गलत?
1. Bing क्या है?
Bing एक Web Search Engine है, जिसे Microsoft के द्वारा बनाया गया है| जो आपको Internet web पर अपनी जरूरत की जानकारी को खोजने में मदद करता है, जैसे किसी भी Web Page, Photos, videos, News, Maps इत्यादि| Bing बिल्कुल Google search Engine के तरह ही काम करता है|
Bing 1 मिलियन Reviews के साथ 4.3 Ratings मिला हुआ है और इसका जो Downloading है वह 50M+ से भी ज्यादा है|
2. Bing का उपयोग कैसे किया जाता है?
Bing को use करने के लिए आपको कुछ step को Flow करना पड़ेगा जैसे की…
2.1. सबसे पहले आपको Bing को Download करना पड़ेगा या फिर official website पर जाना पड़ेगा, उसके लिए आपको अपने Mobile या Computer की Browser को Open करें |
2.2. आप Bing को Play store से Download कर सकते हैं या फिर Browser की search बार में www.bing.com टाइप करके Enter दबाए |
2.3. आपके सामने Bing की एक Homepage दिखाई देगा, जहां आपको एक search box और कुछ अन्य विकल्प दिखाई देगा |
2.4. अगर आप अपना मन के अनुसार अपने Language को set करना चाहते हैं तो आपके दिए गए Home Page के ऊपर Right side में तीन बार दिखाई देगा उसमें Click करने से Settings वाले Option खुल जाएगा| जिसमें आपको आपके Language के अनुसार अपना भाषा को Select करने का फायदा मिलता है|
2.5. अब आप Search Box में आप अपने अनुसार किसी भी प्रश्न को टाइप करके अपने सवालों का जवाब पा सकते हो |
3. Bing से Copy Paste करना सही है या गलत?
यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप Bing को कैसे use कर रहे हैं। यदि आप Bing के द्वारा प्रदान की गई जानकारी का उचित रूप से अपने knowledge के लिए व्यवहार करते हो तो यह आपके लिए एक बेहतरीन Platform हो सकता है।
लेकिन यदि आप Bing से बिना अनुमति Without permission कुछ भी copy करके अपना बताने की कोशिश करते हैं, तो यह Situation के अनुसार गलत हो सकता है। ऐसा करने से आपको Copy Right strick , Plagiarism जैसे Problem मैं पढ़ सकते हो|
4. Bing के फायदे क्या-क्या है?
Bing क्या है- के इस पोस्ट में Expert के अनुसार Microsoft Bing को use करने का बहुत सारे फायदे हैं| फायदे कुछ इस प्रकार से है…
4.1. Bing website 50% Google जैसा ही काम करता है| Bing site को बिल्कुल Google जैसा ही Design किया गया है|
4.2. Bing आपको Updated और Trending Topic दिखाता है, जो आपके Question related सारे सवालों का जवाब देता है।
4.3. Bing आपको Web, Photos, videos, News, Maps ,chat और भी बहुत सारे अन्य प्रकार के सुविधा प्रदान करता है, जिससे आपको कुछ भी ढूंढने और पढ़ने में मदद करता है।
4.4. Bing आपको कोई भी Photos डाल कर उससे संबंधित अन्य Photos को Bing पर ढूंढने की सुविधा देता है।
4.5. Bing आपको कोई भी videos को बिना Open करके उसके ऊपर mouse ले जाने से उसका short reviews देखने की सुविधा मिलता है।
4.6. Bing Search Engine का उपयोग करने के लिए Bing आपको Rewards भी प्रदान करता है, जो आपको gift card, discount या पैसा कमाने का मौका देता है |
4.7. Bing की सबसे बड़ी खासियत यह है कि Bing अपने Homepage Background Image को प्रतिदिन बदलते रहते है| यह Feature और किसी भी Search Engine में नही है|
4.8. Bing में chat bot है जो बिल्कुल CHAT GPT जैसा काम करता है | आप किसी भी चीज के बारे में CHAT करोगे तो Bing CHAT के द्वारा आपको जवाब देगा |
5. Bing से नुकसान क्या-क्या हो सकता है?
Expert के अनुसार Microsoft Bing को use करने का कुछ नुकसान हैं, नुकसान कुछ इस प्रकार से है…
5.1. Expert के अनुसार इस तरीके का artificial intelligence program से learning, digital education, security यहां तक की लोकतंत्र पर भी असर पड़ सकता है |
5.2. जो राय पहले किसी व्यक्ति की होती थी अब वह एक artificial robot के द्वारा लिखा जा सकता है |
5.3. Students की Homework में भी Problem आ सकता है क्योंकि बच्चा अपना बिना दिमाग लगाते हुए artificial intelligence का मदद ले सकता है जिससे की बच्चों का Brain Power को कम कर देता है |
5.4. यह जरूरी नहीं है कि Bing आपको हर सवाल का जवाब सही दे क्योंकि Bing एक artificial intelligence पर आधारित एक chat bot है जो Public data source के तौर पर इस्तेमाल करके आपके सवालों का जवाब देता है|
5.5. Content Writer का भी भारी नुकसान हुआ क्योंकि writer जो काम अपने हाथों से 10 मिनट में करता था वह एक artificial robot एक चुटकी में कर देता है|
FAQ:-

1. Bing का आविष्कार कब और किसने किया था?
Bing का आविष्कार 1 जून 2009 में microsoft के द्वारा launch किया गया था|
2. Bing का पहला नाम क्या था?
Bing के पहला नाम था Live Search. सन 2009 में इसका नाम microsoft के द्वारा Bing कर दिया गया |
3. Bing और Google में सबसे Best Platform कौन सा है?
Google सबसे Best Platform है | Google को टक्कर देने वाला कोई भी platform अभी तक आया नहीं है | Research के अनुसार Google को मार्केट का लीडर के नाम से जाना जाता है|
क्योंकि बाजार में गूगल का हिस्सेदारी 95.87% है or Bing का हिस्सेदारी 1.63% है | जिसका 26 मिलियन Reviews के साथ 4.3 ratings मिला हुआ है और इसका जो Downloading है वह 10B+ से भी ज्यादा है|
4. क्या Bing को Chat GPT बोल सकते हैं?
जवाब हां |
क्योंकि Bing में एक AI chat bot है, जिसके कारण किसी भी सवाल पूछने से Bing आपको chat के द्वारा जवाब देता है |
5. Google क्या है?
Google एक search Engine है| जिसका उपयोग आप हर सवालों का जवाब पाने के लिए कर सकते हो| Google आपको उन चीजों के बारे में जानकारी देता है जिसके बारे में आप जानना चाहते हो| बहुत जल्दी उत्तर पाने के लिए कोई भी इंसान Google का उपयोग करता है|
Google एक ऐसा Platform है, जिससे खराब कनेक्शन में भी आपके जवाबों का answer दिया जाता है| जिसका 26 मिलियन Reviews के साथ 4.3 ratings मिला हुआ है और इसका जो Downloading है वह 10B+ से भी ज्यादा है|
6. Bing app का Ratings कितना है?
Bing 1M Reviews के साथ 4.3 Ratings मिला हुआ है और इसका जो Downloading है वह 50M+ से भी ज्यादा है|