इस पोस्ट में हम Instagram क्या है- Instagram से पैसा कैसे कमाए? के बारे में बात करेंगे| Instagram के जरिए भी आप लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन पहले आपको इस ऐप के बारे में जानना पड़ेगा समझना पड़ेगा, की इस ऐप का उपयोग करके कैसे लाखों रुपए कमाया जा सकता है|
आपके जानकारी के लिए बता दूं की Instagram Reels सबसे ज्यादा use होने वाला ऐप है, तो अगर आप चाहें तो इस ऐप का यूज करके आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो| लोग इंस्टाग्राम का यूज़ अपने इनकम के अनुसार अलग-अलग कार्यों के लिए क्या करते हैं- जैसे Video calling, audio calling , Video upload करना, Photos Upload करना, Marketing किसी भी चीज का प्रचार करना जैसे कोई भी प्रोडक्ट हो, किसी भी Brand का प्रचार करना इत्यादि|
हम आपको इसी में से एक कार्यों के बारे में बताएंगे, कि कैसे आप सोशल मीडिया के माध्यम से घर बैठे आसानी से Instagram से पैसा कैसे कमाया जाता है|

1. Instagram क्या है?
इंस्टाग्राम एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पैसे कमाने वाला एप्स)है| इस apps का आविष्कार सन 2010 मैं हुआ था | इस ऐप को बनाने वाले दो व्यक्ति थे जिसका नाम है Kevin systrom or Mike Krieger. यह दोनों ने ही इस एप्स का डिजाइन किया और लोगों के सामने पेश किया|
लेकिन सन 2012 में इसका पापुलैरिटी इतना बर गया की फेसबुक ने इसको खरीद लिया और अपने प्लेटफार्म फेसबुक के साथ जोड़ दिया गया| Instagram भी Facebook, WhatsApp, Twitter, जैसा ही काम करता है, लेकिन इसमें कुछ अलग हीं सुविधाएं मिलते हैं| जिसके कारण इसको यूज(scroll) करने में बहुत ही मजा आता है| इंस्टाग्राम एक app है| इसको आप अपने मोबाइल और लैपटॉप में यूज कर सकते हो|
इसको आप आसानी से Play store से डाउनलोड कर सकते हो या फिर दिए गए (Download Now) पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो |
Instagram का use करके आप फेसबुक का flowers भी बड़ा सकते हो|
2. Instagram से पैसा कैसे कमाए?
Instagram क्या है कि इस पोस्ट में अभी तक हमने आपको Instagram क्या है इसके बारे में बताया है| इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाया जाता है इसके बारे में बताएंगे|
इसके लिए नीचे बताए गए तरीकों को अच्छे से पढ़े…
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके or महीने की कमाई कितना है?
2.1. Affiliate Marketing के द्वारा आप महीने में 4 से 5 लॉख रूपये कमा सकते हो|
2.2. किसी के Instagram अकाउंट को प्रोमोट करके 30 से 35 हजार रूपये कमा सकते हो|
2.3. Sponsorship लेकर 50000 से 60000 रूपये आराम से कमा सकते हो|
2.4. Instagram पर फोटो बेंचकर 20 से 30 हजार रूपये आराम से कमा सकते हैं|
2.5. URL Shortener के द्वारा प्रोडक्ट बेंचकर 70 से 80 हजार रूपये कमा सकते हो|
2.6. Instagram Account बेंचकर 2 से 10 लॉख रूपये कमा सकते हो यह डिपेंड करता है इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के ऊपर I
2.7. Instagram Account Manager बनकर 40 से 50 हजार रुपए
2.8. Refer And Earn के द्वारा 10 से 25 हजार रूपयेI
2.9. Instagram Page बनाकर 2000-20000 रूपये कमा सकते हो|
2.10. Instagram Reels बोनस से 5000 से 10000 कमा सकते हो| Depend करता है Reels व्यूज पर|
तो चलिए दोस्तों विस्तार से जान लेते हैं…
2.1. Affiliate Marketing:-
Instagram क्या है कि इस पोस्ट में Affiliate marketing करने के लिए आपको सबसे पहले affiliate Program को join करना पड़ता है। internet पर आपको बहुत सारे affiliate Program मिल जाते है आप जिस कंपनी के Product को sell करना चाहते है उस कंपनी के affiliate Program को join कर सकते है।
इसके बाद आपको उस website पर उपलब्ध किसी भी प्रोडक्ट को sell करने के लिए उस Product का link को copy करना पड़ता है और फिर उसे Instagram मैं Promote करना होता है और जब उस लिंक पर क्लिक करके कोई Product खरीदता है तो आपको commission मिलता है।
2.2. Instagram account promote:-
Instagram क्या है कि इस पोस्ट में इंस्टाग्राम से आप अपना अकाउंट भी प्रमोट कर सकते हो या फिर दूसरे किसी का अकाउंट भी प्रमोट कर सकते हो|
2.3. Sponsorship:-
Instagram क्या है कि इस पोस्ट में हर कंपनी को क्या चाहिए, हर कंपनी यह चाहता है कि उसका प्रोडक्ट या उसका सर्विस जो बेच रहा है , वह ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचे| कस्टमर हर कंपनी को चाहिए अब कस्टमर को लाने के लिए कंपनी बहुत ज्यादा पैसा खर्च करता है- मार्केटिंग पर, एडवर्टाइजमेंट पर ,फिर जाकर कंपनी को कस्टमर मिलता है| अभी इंटरनेट पर बहुत ज्यादा लोग एक्टिव हो गए हैं| Technology के साथ पैसे कमाने के तरीके भी बहुत बढ़ चुके है|
सभी Brands यही चाहते हैं कि उनके प्रोडक्ट्स की इनफार्मेशन लोगों के पास जल्दी से जल्दी पहुँच जाए। इसलिए ब्रांड्स भी अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए Online Marketing का सहारा लेते है। आज के समय इंस्टाग्राम एक बढ़िया प्रोफेशनल एप्लीकेशन है।
इंस्टाग्राम पर अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करवाने के लिए ब्रांड्स कम्पनीज किसी ऐसे व्यक्ति को चुनते है, जिसके ज्यादा Follower होते है।
Brands ऐसे लोगों से अपने प्रोडक्ट्स की Sponsor करवाते है और बदले में उन्हें पैसे देते है। आप भी अपने Instagram Account की सहायता से किसी ब्रांड को स्पांसर कर सकते है और बदले में लाखों पैसे कमा सकते है। लेकिन ध्यान रखें इसके लिए आपके अकाउंट पर Flowers की संख्या ज्यादा होना चाहिए।
2.4. Instagram photo sell:-
Instagram क्या है कि इस पोस्ट में अगर आपको भी फोटोग्राफर होने का शौक है और आपके पास कोई अच्छी फोटोस की कलेक्शन है, तो आप भी इंस्टाग्राम से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो| आप उन फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट में अपलोड करके advertised दे सकते हो|
Note:- फोटो अपलोड करते समय एक बात जरूर ध्यान रखना की फोटो में आपका वाटर मार्क होना चाहिए ताकि कोई व्यक्ति आपका photos को use ना करें और डिस्क्रिप्शन में फोटो के बारे में, अपना नाम और contact नंबर जरूर दें ताकि photos को खरीदने बाला व्यक्ति आप से संपर्क कर पाए |
2.5. URL Shortener Product sell:-
Instagram क्या है कि इस पोस्ट में अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट (सामान) है आप उसे बेचना चाहते हो तो आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं है। अब आप इंस्टाग्राम की सहायता से भी अपना कोई भी Product आसानी से Sell कर सकते है। आप अपने जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते है उसका फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दो और Description में उस प्रोडक्ट की कीमत और अपनी Details लिख दें।
2.6. Instagram account sell:-
Instagram क्या है कि इस पोस्ट में Instagram अकाउंट सेल करना बहुत ही आसान है| Instagram account sell करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा स्टेप कुछ इस प्रकार से है…
2.6.1. आपका जो भी अकाउंट है उसको पहले बिजनेस अकाउंट बनाना पड़ेगा ताकि लोगों की नजरों में आए और उसे अकाउंट से वह कमाने के बारे में सोच|
2.6.2. आपको अपने अकाउंट को देखने में सुंदर और आकर्षक बनाना होगा। आपको अपने अकाउंट के बारे में सारे इनफॉरमेशन लिखना है जैसे अपने अकाउंट का Brand name, Bio, Website link और अन्य जानकारी जैसे क्या काम होता है, किस वजह से यह अकाउंट क्रिएट किया गया सारे जानकारी देनी चाहिए। आपको अपने Product की अच्छी तरह से फोटो, वीडियो जो भी हो share करनी चाहिए|
2.6.3. आपको अपने अकाउंट को अपने ग्राहकों के आगे show करके प्रमोट करना होगा। आपको अपने Customer को खोजना होगा और उनके साथ connection बनाए रखना होगा। आपको अपने पोस्टों को बूस्ट करना चाहिए, ताकि वे अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंच सकें। आपको अपने Instagram अकाउंट को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Twitter, Website, Email Marketing के माध्यम से share भी करना चाहिए।
2.6.4. आपको अपने अकाउंट को बेचने के लिए एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट करना होगा जैसे ब्लॉग। आपके अकाउंट के परफॉर्मेंस के अनुसार एक सच्चे ईमानदार के तरफ से आपको मूल्य को साबित करना होगा। आपको अपने अकाउंट के लिए एक अच्छी कीमत तय करनी होगी।
आपको अपने खरीदार के साथ एक अच्छी समझौता करना होगा। इस प्रक्रिया के लिए, आप Social media जैसे कोई सा भी प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं, जो आपको Instagram अकाउंट बेचने में Help करेंगे।
2.7. Instagram account manager:-
Instagram क्या है कि इस पोस्ट में आजकल हर इंसान पैसा कमाना चाहता है, आप एक Instagram account manager बन के भी पैसे इनकम कर सकते हैं| भारत में बहुत सारे इंसान ऐसे होते हैं कि प्रोफेशनल अकाउंट बनने का सपना देखता है & इसलिए वो लोग बहुत सारे मेहनत भी करता है- जैसे Story बनाने का काम करता है, Post पब्लिश करने का काम करता है, कोई भी बुक लिखने का काम करता है|
ऐसे में बहुत सारे प्रोफेशनल लोगों को अपने ब्रांड की प्रमोशन और पॉपुलर बनाने के लिए मैनेजर का जरूरत पड़ता है |
ऐसे में अगर आप Instagram account manager बनना चाहता है तो इंस्टाग्राम अकाउंट को सही से मैनेज करना आना चाहिए |
2.8. Refer and earn:-
Instagram क्या है कि इस पोस्ट में Instagram मैं Refer And Earn एक बहुत अच्छा तरीका है| Instagram से आप सिर्फ कुछ Apps का एकाउंट बनाकर Refer से अच्छे पैसे कमा सकते हैं| अभी के समय में कुछ ऐसे Apps है जिनमें एक रेफरल के आपको 600 रुपए से ₹3000 तक पैसा कमा सकते हो|
Refer से पैसे कमाने के लिए आपको बस Apps और Websites पर एकाउंट बनाना है और उसके रेफरल अपने Instagram पर शेयर करना है| जो भी उस रेफरल लिंक पर click करके अपना एकाउंट बनाता है आपको रेफर के कारण कमीशन मिलता है। यह कमीशन प्रोडक्ट वाइज अलग-अलग होता |
जैसे – Paytm, Phone pay, Google Pay, Upstox, angel one, Gromo, Credit card, Loan etc.
मजे के बात यह है की कुछ रेफरल प्रोग्राम ऐसे भी है होते हैं जिसमें आपके रेफरल Link से कोई एक बार अगर अपना अकाउंट बना लेता है तो उस एकाउंट से वो जब तक पैसे कमाता है तब तक आपको भी रेफरल कमीशन मिलता है| जैसे – Hostinger, Ezoic, Zorodha, Gromo app, Bank Sathi app और भी बहुत है जिसमें आपको आजीवन कुछ % कमीशन मिलता है।
2.9. Instagram page:-
Instagram क्या है कि इस पोस्ट में इंस्टाग्राम पेज बनाकर भी आप बहुत सर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो|
2.10. Instagram Reels Bonus:-
Instagram क्या है कि इस पोस्ट में Instagram ने हाल ही में एक Futures लॉन्च किया है जिसका नाम Instagram Reels Bonus है। जो user इंस्टाग्राम में रील्स बनाते है- अब वे user इस फीचर से पैसे भी कमा सकते है अपने रील्स इंस्टा पर अपलोड करके।
भारत में भी इस फीचर को लॉन्च कर दिया गया है इंस्टाग्राम धीरे-धीरे भारतीय यूजर्स को भी Instagram Reels Bonus plan दे रहा है जिससे की user इसकी मदद से पैसे कमा सकते है। आपको आपके Videos पर आये Views और Ads के द्वारा Instagram Reels Bonus का approval मिलता है।
FAQ:-

1. Instagram manager क्या है- कौन होता है?
Instagram manager हमारे तुम्हारे जैसे व्यक्ति होता है| जो बड़े-बड़े प्रोफेशनल क्रिएटर का इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करते हैं| इंस्टाग्राम मैनेजर आपके टीम का ही एक सदस्य होता है- जो आपकी अकाउंट के Growth के लिए सोशल मीडिया पर, ट्रैफिक कैसे आता है उसका तरीका , अकाउंट को सही तरह से चलाना, विज्ञापन विकसित करना, नया-नया अपडेट के बारे में सूचित करना, स्टोरी बनाना आदि काम करता है|
अलग अलग ब्रांड या प्रोफेशनल क्रिएटर के लिए इंस्टाग्राम मेनेजर का काम अलग अलग होता है|
2. इंस्टाग्राम मैनेजर कितने प्रकार का होता है?
Instagram क्या है कि इस पोस्ट में इंस्टाग्राम मैनेजर 6 प्रकार का होता है, जैसे…
1. Content Instagram manager
2. Ads Instagram manager
3. Visual Instagram manager
4. Book Instagram manager
5. Influencer Instagram manager
6. Story’s Instagram manager
3. Instagram मैनेजमेंट कौन करता है- क्यों करता है?
इंस्टाग्राम मैनेजमेंट वह व्यक्ति करता है- जिसको समझ है कि इंस्टाग्राम है क्या? आसानी से समझना चाहो तो वह व्यक्ति जिसको मार्केटिंग और कम्युनिकेशन स्किल, Designing, फोटोग्राफी स्कीम, Social Media Marketing, Content Creation, content Analytics और Client Management की गहरी समझ होती है| ऐसे ही व्यक्ति ऐसे काम करता है|