Digital marketing की इस दुनिया में आपने कभी ना कभी Rank math क्या है- Setup कैसे करें- Rank math & Yoast मैं Best कौन है? के बारे में तो सुने ही होंगे| जब कोई भी इंसान Blogging के बारे में सोचता है, तो सबसे पहले बात आता है SEO.
किसी भी पोस्ट के SEO के लिए Rank math एक Best Plugin है | इससे आप आंख बंद करके लाखों नहीं करोड़ों रुपए कमा सकते हो|
दोस्तों online पैसा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है बिल्कुल आसान है| लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा अपने आप को time देना पड़ेगा| अपने काम को लेकर serious रहना पड़ेगा| फिर जाकर कोई बात बनेगा|
दोस्तों आप लोगों को तो पता चली गया होगा कि Rank math एक Plugin है, जिसके जरिए आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो| तो चलिए दोस्तों देर किस बात की इसके बारे में थोड़ा Details से जान लेते हैं…

Rank math क्या है- Setup कैसे करें- Rank math & Yoast मैं Best कौन है?
1. Rank math क्या है?
Rank Math एक Plugin है, जो आपके Blog या Website को google और अन्य search engine में एक अच्छा rank करने में मदद करता है।
Rank Math एक ऐसा Plugin है जिसका Feature बहुत सारे है, Feature कुछ इस प्रकार से है…
• आपको अपने Blog post के लिए Focus Keyword का Option दिया जाता है।
• आपको अपने Post का SEO score मैं सुधार करने के लिए बहुत सारे Option दिया जाता है। जिसका setup करके आप 100 में 100 नंबर ले सकते हैं|
• आपको अपने post Rank बढ़ाने के लिए Snippet preview का option देता है| जिसमें आप अपना पोस्ट के Title, URL, Description, और image को अपने हाथों से Customization कर सकते हैं।
• Rank math मैं आपको अपने post content के लिए Schema markup add करने का Option भी देता है, जो आपके Content को गूगल में rank करने में help करता है।
• आपको अपने content के लिए Sitemap, Redirection, 404 Monitor और भी बहुत सारे tool Rank math Plugin में प्रदान किया जाता है |
2. Rank math setup कैसे करें ?
Rank math क्या है- के इस पोस्ट में Rank math setup करना कोई बड़ी बात नहीं है, इसको setup करने के लिए बस कुछ Step को Flow करना पड़ेगा, Step कुछ इस प्रकार से है…
• सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट पर log in होना है| login होने के बाद Plugin वाले Option में जा कर add new Plugin मैं click करना है| उसके बाद आपके सामने एक Search box दिखने लगेगा उसमें आपको search करना है Rank Math.
Search होने के बाद आपके सामने Rank math SEO with AI SEO tools नाम का Plugin आएगा, उसको सबसे पहले Install करना है, उसके बाद उसको Activate कर लेना है।
• Google Account या फिर Facebook Account से Login करें। मेरे मानो तो अगर आप गूगल से log in होंगे तो आपके लिए best option होगा
• अगर आपको setup करना है तो Rank Math > Dashboard पर जाकर Setup Wizard पर click करें।
• आपके website को Search Console और भी others option के द्वारा अपनी जरूरत के अनुसार setup कर ले कोई दिक्कत वाले बातें नहीं है।
• सभी process complete होने के बाद Save & Continue पर Click करके setup को पूरा करें।
3. Rank math के फायदे क्या है?
Rank math क्या है- के इस पोस्ट में Rank math के फायदे बहुत सारे हैं, फायदे कुछ इस प्रकार से है…
3.1. Rank Math आपको आपके Post के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है | जिससे आप अपना Blog Post का SEO बहुत अच्छे से कर सकते हो| जिससे आपका गूगल पर rank बरकरार रहता है|
क्या होता है- SEO…Read more
3.2. दूसरे Plugin से Rank math Plugin को बहुत आसानी से use कर सकते हो| इस Plugin में ना समझ आने वाले कोई भी option नहीं होता है|
3.3. Free मैं आप 404 Redirection को हमेशा ही Enabled कर सकते हो| जिससे आपकी वेबसाइट की सुरक्षा और speed बहुत बढ़ जाता है| जिससे काम करने में कोई भी डर नहीं लगता है|
3.4. Rank Math plugin एक ऐसा plugin है जिससे किसी भी URL को दूसरे URL में redirect कर सकते हो|
3.5. अपने Blog Post को Google search console & Google analytics मैं जोड़ सकते हो| जिससे आप वेबसाइट की Traffic और Ranking को आसानी से देख सकते हो|
3.6. rank math के द्वारा अपने Blog Post का SEO Optimization हमेशा ही कर सकते हो |
3.7. अपने हिसाब से मनपसंद Permalink set कर सकते हो |
3.8. किसी दूसरे Plugin Data को Import भी कर सकते हो | यह हमारे जैसे व्यक्ति के लिए बहुत ही बढ़िया option है|
3.9. Rank Math आपको Snippet preview का Option भी देता है| जिससे आप देख सकते हैं, कि आपका पोस्ट Google में कैसा दिखाई देता है।
3.10. Rank Math आपको अपने Post को विभिन्न social media Platform पर शेयर करने के लिए Option भी देता है| जिससे आप अपने Site कि Traffic को बढ़ा(Increase) सकते हैं|
4. Rank math और Yoast Plugin मैं Best कौन है?
यह एक बहुत ही बढ़िया और मजेदार सवाल है कि Rank math क्या है- क्योंकि यह सवाल बहुत सारे WordPress user के मन में उठता है। अगर आप एक नए blogger हैं, तो आपको यह तो पता ही होगा कि blogging में Success होने के लिए SEO कितना जरूरी है |
कोई भी Blogger अपनी Blog Post को SEO friendly बनाने के लिए किसी ना किसी SEO Plugin का इस्तेमाल तो जरूर करते हैं। लेकिन प्रश्न यह उठता है की अपने site के लिए कौन सा Plugin को use करें| मेरे survey के अनुसार Rank math और Yoast यह दोनों Plugin ही है जो Blog पोस्ट optimize करने के लिए use किया जाता है|
अब सवाल उठता है की दोनों Plugin में से कौन सा Best Plugin है? क्योंकि दोनों Plugin को तो साथ में use कर नहीं सकते तो इसमें से सबसे best जो रहेगा उसी को use करना होगा|
Rank Math or Yoast इन दोनों Plugin का मुख्य काम है आपके Website को Search Engine में बेहतर से बेहतर Rank कराना और आपके content को SEO friendly बनाना।
लेकिन इन दोनों Plugin में कुछ ऐस Feature भी हैं, जो उन्हें एक-दूसरे से अलग करते हैं।
इसलिए, इन दोनों Plugin की तुलना करने के लिए, हमें उनके Feature, Price, interface, Content analysis को देखना पड़ेगा| तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं…
Rank Math और Yoast Plugin की तुलना:-
Rank math SEO के Free version में आपको ये Feature मिलते हैं:–
Rank math क्या है- के इस पोस्ट में Features के मामले में, Rank Math आपको Yoast Plugin से सबसे ज्यादा Feature प्रदान करता है| खासकर जब आप Rank math के Free version को देखते हैं। Rank Math के Free version Feature कुछ इस प्रकार से है…
• Unlimited focus keyword होता है|
• Advance Schema markup होता है|
• Google trends integration होता है|
• लोकल SEO होता है|
• bookmark SEO होता है|
• Redirection manager होता है|
• 404 Monitor होता है|
• Image SEO होता है|
• Video SEO होता है|
• News SEO होता है|
Yoast SEO के Free version में आपको ये Feature मिलते हैं:–
Rank math क्या है- के इस पोस्ट में Yoast Plugin में आपको Rank math से कुछ Feature कम दिखने को मिलता है जैसे…
• एक ही Focus keyword होता है |
• Basic Schema markup होता है |
• Google search console integration होता है |
• SSL और Broadcom support होता है |
• Sitemap generation होता है |
• readability analysis होता है |
• कॉर्नरस्टोन content feature होता है |
यदि आप Rank math or Yoast दोनों Plugin के Premium version को देखें, तो आपको और भी ज्यादा Feature मैं Variations देखने को मिलेगा| लेकिन Rank Math का Premium version आपको Yoast Plugin के Premium version से कम कीमत में अधिक Feature दिया जाता है।
FAQ:- Rank math क्या है?

Q – Plugin क्या होता है?
Plugin एक प्रकार का software होता है| जब भी किसी wordpress blog या वेबसाइट में बिना coding के किसी नये Function को Add करने का जरूरत होता है, तो उसके लिए एक विशेष Software का जरूरत होता है इसीका नाम है Plugin। Plugin software में coding PHP Language में लिखी होती है| जिसके कारण WordPress site पर Plugin को Best माना जाता है|
Q – Rank math Plugin का मुख्य काम क्या है?
Rank math क्या है- के इस पोस्ट में Rank math का सबसे मुख्य कार्य है blog post का SEO करना| जो blog post को गूगल में rank कराने के लिए मदद करता है। Rank Math बताता है कि Focus keyword और Related Keyword को कहाँ कहाँ Place करना है।
Conclusion:-
इस post में आपने जाना Rank math क्या है- Setup कैसे करें- Rank math & Yoast मैं Best कौन है? जो एक Free Plugin है और Maximum Feature Provide करता है।
Rank Math किसी दूसरे SEO Plugins से ज्यादा Easy और Useful है| इसका बेहतर Feature और options के लिए इसको Plugin में से सबसे best माना जाता है। इसलिए मैं Suggest करूँगा Rank math लेने के लिए|
Rank math के बारे में जानने के बाद Rank Math Plugin जरूर Setup करें।
Rank Math Related आपके मन मे और कोई सवाल या सुझाव हो, तो मुझे जरूर comment करके बताएं मैं उसपर जरूर विचार करूँगा और उसके solution के लिए सोचूंगा।
अगर आपको Rank math क्या है? के बारे में जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे Social Media के जरिये जरूर Share करें।
😊THANK YOU🤷♂️