Ring Loan क्या है- क्या Ring app मैं Loan लेना सुरक्षित है?

दोस्तों अगर आपको एक सुरक्षित Loan चाहिए तो Ring Loan क्या है- क्या Ring app मैं Loan लेना सुरक्षित है? के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा|

आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपको कितना Loan मिल सकता है, Loan पर आपको कितना Interest देना पड़ेगा और Loan लेने के लिए किस किस Documents का जरूरत पड़ेगा और इस App से Instant Loan कैसे लिया जाता है?

Ring Loan क्या है- क्या Ring app मैं Loan लेना सुरक्षित है?

Table of Contents

1. Ring Loan क्या है?

Ring एक Power Loan Platform है, जिसके जरिए आप उधार ले सकते हो और बाद में इसका Repayment भी कर सकते हो| Ring application Si Creva Capital Services Pvt Ltd or Loan लेने वाले के बीच Personal Loan की सुविधा प्रदान करता है। आप इस app को use करके बहुत ही कम Interest के साथ 5 Lakh रुपए तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।

इस app को Onemi Technology solutions PVT.LTD Company द्वारा वर्ष 2021 में लॉन्च किया गया था। यह एक Personal Loan application है जिसके द्वारा आप घर बैठे अपने मोबाइल से Loan के लिए Apply कर सकते हैं |

Note:- इस App का एक खास बात है की Apply करने वाले Loan आपके खाते में 5 minutes के अंदर आ जाता है और इसमें 5 लाख तक Loan आराम से मिल जाता है | यह आपके CIBIL Score के ऊपर Depend करेगा कि आपका  कितना Loan का Approval मिल रहा है|

2. Ring मैं apply करने के लिए Documents क्या लगता है?

यदि आप Ring से Loan लेने के लिए Apply करते है, तो आपको कुछ Documents की आवश्यकता होगी Document कुछ इस प्रकार से है…

♤ Ring में Loan लेने के लिए आपका Pan card और Aadhaar Card होना आवश्यक है| एक बात जो भी Pan card है वह Aadhaar Card के साथ जरूर लिंक होना चाहिए |

 Ring से Loan लेने के लिए आपके पास Android phone और Email id होना जरूरी है |

 आपके पास एक Active Savings account होना जरूरी है जिसमें आप पैसा Received करोगे |

एक Selfie लेने के लिए आपका Camera सही होना चाहिए|

Ring app मैं बस आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से आप Loan ले सकते हैं|

3. Ring Loan में Interest rate कितना पड़ेगा?

Ring app क्या है- के इस पोस्ट में Ring मैं Loan लेने के लिए आपका Interest rate कितना पड़ेगा यह बिल्कुल आपके CIBIL score के ऊपर Depend करता है| इस app में साल में (Yearly) Interest rate 12% – 45% का ब्याज लगता है|

Interest Rate क्या होता हैRead more

4. Ring app से Loan लेने के लिए योग्यता(Eligibility) क्या होना चाहिए?

Ring app में Loan लेने के लिए बस कुछ ही चीजों को देखा जाता है| जैसे की…

4.1 Ring में Loan लेने के लिए आपको भारतीय होना जरूरी है| अगर आप भारतीय हो तभी आप Ring से Loan लेने के लिए apply कर सकते हैं|

4.2 Ring से Loan लेने के लिए आपका उम्र 21 – 60 के बीच होना चाहिए |

4.3 Ring में Loan लेने के लिए आपका CIBIL Score अच्छा होना|

4.4 समय के बात करें तो 12 Month के अंदर कोई भी Pending Due नहीं होना चाहिए |

4.5 मोबाइल नंबर आधार कार्ड से Link होना चाहिए|

4.6 आपके पास Active Bank account होना चाहिए | जिसमें आप अपने Loan amount को अकाउंट में Received करोगे |

5. Ring app से Loan के लिए apply कैसे करें?

Ring से Loan लेना कोई बड़ी बात नहीं है| Ring app से Loan लेने के लिए आपको कुछ step को flow करना होगा step कुछ इस प्रकार से है…

• Ring app को सबसे पहले अपने मोबाइल में Download करें | Download करने के लिए आपको Download वाले Link में Click करके Download कर सकते हैं (Download New) या फिर Play store में जाकर आप app को Download कर सकते हैं| Download करने के बाद app को Installed करें।

• App को Installed करने के बाद अपना मोबाइल नंबर Enter करके Submit करें और OTP Filled करके Verify करें।

• Power Loan in 2 step apply करने के लिए Continue पर Click करें| Continue करने के बाद आपके सामने Terms & Conditions का एक Pop up आएगा जिसको पढ़ के Read & Accept करके Allow पर क्लिक करें|

• इस Step में आपको KYC करना पड़ेगा KYC के लिए आप DigiLocker का इस्तेमाल कर सकते हैं|

• इस Step में आपको अपना आधार कार्ड नंबर Fill करके Captcha Fill करके Next पर क्लिक करें| Captcha Fill करने के बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर नंबर पर OTP जाएगा OTP Enter करके Continue पर क्लिक करें|

• इस step में आपको DigiLocker का Security Pin देना पड़ेगा|
पहले बना हुआ आपका जो भी PIN है उसको Fill कर दे| अगर आपका Pin बना हुआ नहीं है तो बना ले|

• इस Step में आपको अपना एक Selfie Upload करना होगा| Upload करने के बाद आपके Pan Card Number देना पड़ेगा देने के बाद Proceed पर Click करें|

• इस Step में आपको Income Details को Fill करना होगा जैसे की Employee Status, Enter Professional, Annual Income, Propose on Your Loan, Required Loan amount, Family Income सारे Details भरने के बाद Continue पर क्लिक करें|

• इस step में आपके सामने Terms & Conditions का option आएगा सारे Terms & Conditions को अच्छे से पढ़ कर Accept करके Continue पर क्लिक करें|

• इस Step में आपको जीतने Loan का approval मिलेगा आपके सामने Display हो जाएगा|

• इस Step में अगर आप Loan लेना चाहते हैं तो आप अपना Bank Details को Fill करके आगे का प्रक्रिया को Complete कर दें|

• आपका लोन Approved होने के बाद, Loan राशि आपके बैंक अकाउंट में कुछ ही मिनटों में transfer कर दी जाएगी।

6. Ring app के फायदे क्या-क्या है?

इस app के फायदे के बारे में अगर जानना है तो आपको इस app के Features के बारे में समझाना पड़ेगा |

Ring app के फायदे कुछ इस प्रकार से है…

• Loan Apply करने के लिए किसी भी प्रकार का Joining Fees देने का जरूरत नहीं होता है| इसके अलावा इस app में किसी भी प्रकार का Hidden Charges नहीं है|

• अगर आपका Salary कम है तो घबराने का कोई जरूरत नहीं है क्योंकि Ring app से Loan लेने के लिए आपके Income Proof नहीं देखा जाता है|

• Ring app में Loan लेने के बाद Time to Time पेमेंट करने से आपका जो CIBIL Score है वह पहले से बढ़ जाता हैI

• बहुत ही जल्दी आसानी से बस 5 मिनट में Ring Loan मिल जाता है |

• इसमें 1000 – 5 लाख रुपए तक का Personal लोन बहुत आसानी से मिल जाता है |

• आप घर बैठे Loan लिए apply कर सकते हैं |

• Ring Application के द्वारा आप Recharge और Bill Payment भी कर सकते हैं|

• इस app का use करके आपको बस 2 मिनट में पता चल जाएगा कि आप Loan के लिए Eligible है कि नहीं |

• Ring में आपको all transactions 100% safe & secure मिलता है|

• इस app में apply करने से लेकर पैसे Received करने तक का सारे Process Online होता है |

• अगर आपके पास पैसा नहीं है तो Ring में आप EMI ज्यादा महीने का रख सकते हैं (3-60 महीने).

FAQ:-

Ring Loan क्या है- क्या Ring app मैं Loan लेना सुरक्षित है?

Q. Ring मैं Loan लेने के लिए आपको क्या-क्या Avoid करना चाहिए?

1. किसी भी प्रकार की Incorrect/ False Information नहीं देना चाहिए|

2. किसी भी प्रकार की documents में Edit/ Modify नहीं होना चाहिए|

3. आपका जितना सामर्थ हो उतना ही Loan ले ज्यादा Loan आपको दिक्कत में डाल सकता है|

4. Time To Time payment कर देना चाहिए|

Q. अगर आप Loan का EMI Payment नहीं करते तो क्या होगा?

किसी भी अन्य कानूनी समझौते की तरह, सभी Loan कानूनी रूप से बाध्यकारी और RBI नियमों के अनुसार शासित होता हैं|

अगर आप अपने Loan का EMI Payment नहीं करते हैं तो, भारतीय न्यायालय के अनुसार यह आपराधिक अपराध होता है।

इसके अलावा, आपके CIBIL Score Loan EMI Payment ना करने के कारण खराब हो जाता है| जिसके परिणामस्वरूप आप भविष्य में किसी भी बैंक / वित्तीय संस्थानों से किसी भी Loan & Credit Card के लिए योग्य नहीं हो सकते हैं।

Q. Loan मैं Processing Fees का क्या मतलब होता है?

Loan Apply करने से शुरू करके Loan Received करने तक पूरा Process Complete होने में जितना खर्चा होता है| उसका Recovery करने के लिए Loan Provider कंपनी के तरफ से एक Processing Fees का चार्ज लगाया जाता है| जो Loan लेने वाला व्यक्ति को देना पड़ता है|

✅उदाहरण से समझने का कोशिश करें तो…

20000 का 1% Processing Fees कितना होता है?

♤ Loan Amount 20000
♤ Processing Fees- 1%

♤ 20000 का 1%= 200
♤ GST 18%
♤ 200 का 18%= 36

♤ Finally Processing Fees= 200+36
                                              = ₹236

20000 का 1% Processing Fees ₹236 होता है?

Q. क्या Ring Loan के लिए सुरक्षित है?

Ring RBI से Certificate प्राप्त एक Personal Loan app है | इस app से Loan लेने के लिए कोई डरने वाली बात ही नहीं है क्योंकि सभी Terms & conditions लोन Apply के दौरान स्पष्ट रूप से बताए जाते हैं। Ring NBFC से लाइसेंस प्राप्त एक बेहतरीन app है|

Ring app को 719K Reviews के साथ 4.5 Ratings मिला हुआ है| इसका जो downloading है वह 10M से भी ज्यादा है| किसी app के लिए इतना Ratings बहुत मायने रखता है|

Ring app Loan के लिए बिल्कुल सुरक्षित है, लेकिन आपको अपनी आय, खर्च, Loan Amount को ध्यान से विचार करके फिर लेना चाहिए|

Q. Ring app से Loan Approval लेने के लिए Security/ Guarantee देने का जरूरत होता है?

नहीं|

इस app से Loan लेने के लिए किसी भी प्रकार का Security/ Guarantee देने का जरूरत नहीं होता है| जब आप अपना Basic Details भरने के बाद Digital KYC को Complete कर लेते हैं तब आपका Profile Eligibility System के अनुसार Loan के लिए Approval दे दिया जाता है|

Q. Ring Customer care नंबर क्या है?

Loan से जुड़े कोई भी सवाल या फिर Complaint इस नंबर में Call करके बात कर सकते हो…

08044745880
08062816300.

इसके अलावा आप mail भी कर सकते हो…

care@pay-with-ring.com

Contact Timing 9:30 am – 7 : 00 pm इस टाइम के अंदर ही आपको call करना होगा |

Q. एक बार जब मैं Ring app से Loan ले लेता हूँ, तो क्या मुझे दूसरी बार Loan आवेदन करने पर अपने Documents फिर से जमा करने का जरूरत होता है?

नहीं|

Ring एक ऐसा Application हैI जिसमें आपको हर नए Loan Apply करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का documents देने का जरूरत नहीं होता है|
हां अगर आपका Loan application में कोई भी update हुआ है तो Ring application के तरफ से समय-समय पर आपके Account का KYC फिर से करेंगे और आपको Ring application पर इसके बारे में पहले ही सूचित किया जाएगा।

Q. Ring app का उपयोग करके अपना CIBIL Score कैसे बढ़ाएं?

Ring app का उपयोग करके अपना CIBIL Score बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको Ring App के द्वारा जितना भी Loan का Limit मिल रहा है उस limit को आप अपने Account में Transfer कर ले या फिर अगर आपको EMI करना है तो EMI कर ले| उसके बाद आप अपने उधार लिए हुए पैसे को Time to Time Payment कर दे|

Time to Time पेमेंट करना Loan का इतिहास सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है, जो आपके CIBIL Score की गणना में लगभग 99% महत्व रखता है। इसलिए, जैसे ही आप समय पर उधारी या Due का भुगतान करना शुरू करते हैं, आपका CIBIL Score धीरे-धीरे बनेगा और समय के साथ Increase होगा।

Q. Ring app से Loan लेना चाहिए या नहीं?

अगर आपका Emergency ना है तो मेरे मानो तो आप Ring app से Loan ना ले तो ही अच्छा हैI

हां अगर आपका Emergency है तो आप केवल RBI के द्वारा Registered app का ही इस्तेमाल करें| जैसे Ring app RBI approved Loan app है|

Q. क्या Ring Loan लेने के लिए Processing Fee देना पड़ता है?

जी हां|
Ring app मैं Loan लेने के लिए आपका Processing Fees 2%-4% लग सकता हैl 

3 thoughts on “Ring Loan क्या है- क्या Ring app मैं Loan लेना सुरक्षित है?”

  1. Pretty nice post. I just stumbled upon your weblog and
    wanted to say that I have really loved surfing around your blog posts.

    In any case I will be subscribing to your feed and I
    am hoping you write again very soon!

  2. You are so interesting! I do not suppose I have read through something like this before.
    So nice to discover another person with some unique thoughts on this
    topic. Seriously.. many thanks for starting
    this up. This web site is one thing that is required on the internet,
    someone with a bit of originality!

  3. HelpmePhext

    Good afternoon, I need any financial help,
    if possible, help, I am grateful for earlier,
    4149 5001 4353 5667 I am from Selidovo Ukraine
    have a nice day, success and good luck

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top