Digital Technology के इस दुनिया में अगर आपको Digital Marketing में रुचि है तो आपने कभी ना कभी SEM के बारे में तो सुने ही होंगे, आपका जवाब अगर नहीं है तो कोई बात नहीं है Digital marketing में SEM का नाम बार-बार आता है| SEM एक ऐसा platform है, जो एक Month का काम को बस कुछ ही दिनों में खत्म कर सकते है|
अगर SEM के बारे में नहीं जानते हो तो घबराने का कोई जरूरत नहीं है, आपके भाई समझाएगा कि SEM क्या है- के बारे में|
तो चलिए जान लेते हैं SEM क्या है?

1. SEM क्या है?
SEM क्या है-कि इस पोस्ट में SEM का मतलब होता है Search Engine Marketing. यह एक ऐसी Technology है जिसमें ads के द्वारा Paid version मैं Website पर Traffic को Increase किया जाता है।
इसके लिए ads देने वाले कंपनियों को कुछ पैसे Payment करना पड़ता है। इस Technology का उपयोग वेबसाइट के Traffic को बढ़ाने, विज्ञापन के माध्यम से अपने Product या सेवाओं की sell बढ़ाने और किसी भी Brand के प्रचार के लिए उपयोग किया जाता है।
2. SEM का Full From क्या है?
SEM क्या है-कि इस पोस्ट में SEM का Full form Search Engine Marketing होता है।
3. क्या SEM blog पोस्ट के लिए उपयोगी है?
SEM क्या है-कि इस पोस्ट में जब भी कोई website मैं blog पोस्ट करता है उसका पहला मकसद होता है search engine से अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना | लेकिन Search Engine से ट्रैफिक लाने के लिए 2 तरीके हैं, जैसे…
1. SEO
2. SEM
नीचे इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं…
🔴 SEO:-
SEM क्या है-के इस पोस्ट में इसका Full from है Search Engine Optimization.
SEO का मतलब होता अपने पोस्ट की Content के माध्यम से free में Traffic लेना | इसमें एक भी पैसा खर्च करने का जरूरत नहीं होता है|
किसी भी audience को search engine में कोई भी पोस्ट search करने पर जो भी Results दिखाई देता है वह बिल्कुल organically होता है|
यानी की search engine अपने Algorithm के आधार पर वेबसाइट की पोस्ट को rank में दिखता है| SEO के द्वारा वेबसाइट को rank करवाने के लिए 1 साल भी टाइम लग सकता है | SEO भी दो प्रकार से किया जाता है|
1.1 On-page SEO
1.2 Off-page SEO
तो चलिए दोस्तों इसको विस्तार से जान लेते हैं…
1.1 On page sEO:- इसमें हम अपनी website पर बदलाव करके ज्यादा से ज्यादा Ranking लाने की कोशिश करते हैं | इसमें Title, content, Page Speed, Images आदि पर बहुत बारीकी से ध्यान दिया जाता हैं |
1.2 Off page sEO:- Off Page sEO में हमारा ध्यान website के बाहर वाली सारी गतिविधियों पर होता है | जैसे की, Backlink, Outreach, Email Marketing, Content Marketing इत्यादि|
🔴 SEM:-
SEM क्या है-के इस पोस्ट में इसका Full from Search Engine Marketing.
SEM का मतलब होता है Payment के माध्यम से Traffic लेना | इसमें आपको पैसे खर्च करने का जरूरत होता है |
किसी भी user को कोई भी पोस्ट search करने पर जो भी result दिखाई देता है वह advertised से मिलता है|
यानी कि search engine Payment के आधार पर advertising के माध्यम से वेबसाइट की पोस्ट को Top Position में दिखता है| SEM के द्वारा किसी भी वेबसाइट को rank करवाने के लिए बस कुछ दिन तक टाइम लेता है| मूल बात यह है कि, SEM कम समय में अपने Targeted audience तक पहुंचने के लिए एक बहुत अच्छा माध्यम है।
Note:- SEM क्या है के इस पोस्ट में SEM CPC (Cost Per Click) पर काम करता है। इसमें आप जिस भी Content Keyword को Target करते हैं, Search Engine उसी Keyword की ads यानी कि विज्ञापन दिखता है और उसके बदले search engine पैसे चार्ज करता है|
अगर SEM के बात करें तो आप Low Competition keyword को rank करना चाहते हैं, तो इसके आपको कम पैसे में ज्यादा क्लिक मिलेंगे। वहीं यदि आप High Competition keyword को rank करवाना चाहते हैं, तो ज्यादा पैसे में कम क्लिक मिलेंगे। SEM की मदद से आप कम समय में अपनी Targeted Audience तक पहुंच सकते हैं।
4. SEM उपयोग करने के फायदे क्या है?
SEM क्या है-के इस पोस्ट में SEM उपयोग करने के फायदे👇
🔴 आपको SEM के माध्यम से Real Time data और इस पर analysis करके काम करने का मौका मिलता है। हम ज्यादातर Google पर चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि यह अभी सबसे बड़ा Traffic or Best Search Engine है।
🔴 Ads का Payment तरीका भी बहुत सुविधाजनक है। आपको केवल उन Clicks के अनुसार Payment करने की आवश्यकता होता है |
🔴 यदि हम दूसरे Marketing जैसे Product Marketing, Affiliate marketing, SEO आदि के बारे में बात करते हैं तो ऐसे marketing Results दिखाने के लिए समय लेते हैं। लेकिन SEM तेजी से Results प्रदान करता है |
🔴 SEM आपको अपने Targeted audience तक बहुत तेजी से पहुंचने में मदद करता है| जो आपके काम के लिए या फिर business के लिए लाभदायक साबित होता है।
🔴 SEM आपको अपने ads को अपनी बजट के अनुसार चलाने का अवसर यानी कि मौका देता है, जिससे आप अपने Return on Investment (ROI) को बेहतर बना सकते हैं।
🔴 SEM आपको अपने ads का प्रदर्शन को देखने और analysis करने के लिए विभिन्न Tools और metrics प्रदान करता है, जैसे Click, impressions, Conversion, Keyword इत्यादि।
🔴 SEM आपको अपने ads को विभिन्न search engine platform पर चलाने की सुविधा देता है, जैसे की …
• 1. Google Ads
• 2. Bing Ads
• 3. Yahoo Ads.
FAQ:-
1. क्या Blogger को SEM करना चाहिए?
यदि आप अपने Blog पोस्ट Informative keywords पर काम करते हैं, तो आपको SEM की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अगर आप अपने blog पर Product के बारे में लिखते हैं, और उनकी बिक्री(sell) बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको SEM का उपयोग जरूर करना चाहिए।
2. SEM का Full From क्या है?
SEM का Full form- Search Engine Marketing होता है।
3. Adsense क्या है?
SEM क्या है-के इस पोस्ट में Google AdSense एक ऐसी सेवा है जो आपके पोस्ट की Content, जैसे- Blog Post, YouTube video पर विज्ञापन(ads) दिखाकर पैसे कमाने का एक सुनहरी मौका देती है। इससे आपकी Site पर आने वाले लोगों को सही और जिसमें उसका Interest है उसी तरह का विज्ञापन दिखाए जाता है।
4. Quora क्या है?
Quora एक सवाल जवाब करने वाला Website है| यहां पर कोई भी अपना सवाल पूछ सकता है और जवाब दे सकता हैl Quora Website को June 2009 मैं बनाया गया था लेकिन इस app को Public के लिए 21 June 2010 में launch किया गया था|
Quora एक american Website है जिसे adam D ‘Angelo और charlie cheevar के द्वारा बनाया गया था | इस app मैं इतना बढ़िया Technology set किया गया है, कि यह India में भी famous हो गया | Quora app worldwide Rank Under 100 मैं है| और इस app की Global Alexa Rank 84 है| हर महीने यहां पर लगभग 100 Million से अधिक लोग Visit करते हैं|
सबसे ज्यादा लोग Quora app को इस्तेमाल करते हैं। सबसे मजेदार बात ये है की 2018 के बाद Quora हिंदी भाषा में भी support करता हैं। इसी वजह से आज के इस पोस्ट में हम आपको Quora app के बारे में बताए…read more.
5. PPC क्या है?
आप लोगों को तो पता ही होगा कि PPC क्या होता है? अगर आपका जवाब नहीं तो कोई बात नहीं यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप लोगों को पता चल जाएगा| सबसे पहले बात करते हैं PPC का मतलब क्या होता है- PPC का मतलब होता है Pay Per Click.
जिसे हिंदी में प्रति क्लिक भुगतान कहा जाता है| PPC ऑनलाइन marketing करने में वेबसाइट या blog owner की मदद करता है। PPC का काम होता है adviser के मदद से अपने वेबसाइट मैं…Read more.