Trading क्या होता है- Trading करना चाहिए या नहीं?

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे Trading क्या होता है- Trading करना चाहिए या नहीं? के बारे में| इसके अलावा भी बहुत सारी जानकारी आपको Trading के बारे में सीखने को मिलेगा|

हर वह लोग जिसको काम का जरूरत होता है और पैसे का जरूरत होता है वह Google पर search करते हैं- Daily 1000 से 1500 रुपए कैसे कमाए या फिर पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है?

अगर आप भी इन्हीं सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो धैर्य रखें| Trading क्या होता है- के इस पोस्ट मैं शुरू से शेष तक बिल्कुल Easy शब्दों में Trading के बारे में बताएं है। अगर आप इस Post को एक बार ध्यान से पढ़ ले तो आप आसानी से online पैसा कैसे कमाया जाता है इसके बारे में जान जायगे।

Trading क्या होता है- Trading करना चाहिए या नहीं?

Trading क्या होता है- Trading करना चाहिए या नहीं?

1. Trading क्या होता है?

Trading यानी कि व्यापार सीधी शब्द में बोलूं तो Trading का मतलब व्यापार होता है| क्योंकि इसमें किसी भी चीज(Share) को कम दाम में खरीदना और फिर उसका दाम बढ़ जाने पर उसे बेचना होता है। Trading का मुक्ख्य उद्देश्य कम समय में मुनाफा कमाना होता है। Trading में आप जीत भी सकते हो हार भी सकते हो| थोड़ा सा भी लापरवाही आपको बहुत बड़ा झटका दे सकता है|

लेकिन दोस्तों इससे कमाने के लिए आपको बहुत Technical Knowledge का जरूरत पड़ेगा| Trading सीखने के लिए, पहले आपको Market को Basic से समझना होगा, Trading की प्रकार को जानना पड़ेगा, Trading के लिए सही Strategy को जानना पड़ेगा और Trading के लिए एक नियम बनाना होगा।

Trading 5 प्रकार की होती है, जैसे
1. Intraday Trading
2. Scalping Trading
3. Swing Trading
4. Positional Trading
5. Arbitrage Trading इत्यादि |

2. Trading करना चाहिए या नहीं चाहिए?

Trading क्या होता है- कि इस पोस्ट में Trading करना चाहिए या नहीं चाहिए, यह आपके पैसा, समय, risk और ज्ञान पर निर्भर करता है। Trading का मतलब है कि किसी भी चीज़ को खरीद कर उसे Profits में बेचना उसे trading कहा जाता है। Trading में मुनाफा कमाना कोई असंभव बात नहीं है| यह बिल्कुल Possible है, लेकिन इसमें Risk भी होता है।

Trading अगर आपको सीखना है तो सीखने के लिए सबसे पहले आपको Market को Basic से समझना होगा, Trading की प्रकार को जानना पड़ेगा, Trading के लिए सही Strategy को जानना पड़ेगा और Trading के लिए एक नियम यानी की Planning सही रखना पड़ेगा।

3. Trading सीखने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Trading क्या होता है- कि इस पोस्ट में trading सीखने के लिए कुछ Tips को flow करना पड़ेगा जैसे की…

☆• Books: Trading करने के लिए बहुत सारे ऐसे Books आते हैं जिसमें शेयर मार्केट के बारे में लिखा गया है| आप वह सारे पुस्तक को पढ़ सकते हैं जैसे…

1. Intelligent Investor- Benjamin Graham.
2. Technical Analysis Financial Markets- John J. Murphy.
3. Trading Book by- Anne Marie Baiynd.
4. Trading Zone by- Mark Douglas .

☆• Online courses: Trading के बारे में आपको बहुत सारे online courses मिल जाएगा | कोई एक बेस्ट कोर्स सिलेक्ट करो और उसको देखा करो एंड खुद से analysis करो |

☆• Blogs and website: Trading के बारे में बहुत सारे Blogs and websites हैं उसको flow करके रखो और उसको पढ़ा करो |

☆• Demo accounts: Trading सीखने का सबसे अच्छा तरीका है Practice. Practice के लिए Demo accounts में virtual money का use करके trading कर सकते हैं | Demo accounts में Trading real market से मैच होते हैं |

बहुत सारे Demo accounts होता है- जिसमें आप अगर Daily wise trading के लिए कुछ पैसे लगाकर practice करोगे तो आपका जो skill level है वह Improved होगा| जिससे आप trading से अच्छा खासा इनकम कर सकते हो | trading करने के लिए बहुत सारा demo account होता है जैसे…

👉 Zerodha, Angel one, Share Market PhonePe Etc.

Note:- Trading सीखना उतना भी easy नहीं है जितना आप समझते हो, इसको सीखने के लिए आपको लगातार प्रयास करना पड़ेगा |

4. Trading किस व्यक्ति को नहीं करना चाहिए?

Trading क्या होता है- कि इस पोस्ट में Trading किस व्यक्ति को नहीं करना चाहिए, यह एक महत्वपूर्ण Question है। Trading के लिए आपका क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए जैसे…

• Risk :- Trading सीधी बात बताओ तो इसमें बहुत risk होता है और कभी-कभी बहुत+ बहुत ज्यादा risk होता है। Trading करने वाले व्यक्ति को risk से डरना नहीं चाहिए, बल्कि उसे समझना और सीखना चाहिए।

Trading में हारने की संभावना हमेशा होती है, इसलिए Trading करने से पहले, आपको अपनी risk appetite (सहनशीलता) को पहचानना होगा। Risk appetite का मतलब है कि आप कितना पैसा Trading में खोने के लिए तैयार हैं।

फिर भी अगर डर लगता है तो मेरे मानो तो आप ट्रेंडिंग मत करो |

Risk को सहन करने के लिए कुछ Tips इस प्रकार है👇

Trading क्या होता है- कि इस पोस्ट में…

♧• Trading में मुझे कितना पैसा invest करना है?

♧• Trading में मुझे कितना पैसा lose करने पर stop loss trigger लगाना है?

♧• Trading में मुझे कितना प्रॉफिट होने में Exit मारना है.

♧• Trading में मुझे किस timeframe में trade exit करना है?

♧• Risk depend करते हैं आपका गोल क्या है, आपका कितना एक्सपीरियंस है |

Risk सहन दो प्रकार से किया जाता है:-

Trading क्या होता है- कि इस पोस्ट में Risk सहन दो प्रकार से किया जाता है👇

1. Risk को सहन करने का क्षमता High होने से, आपको High Profits मिलने का संभावना ज्यादा होता है लेकिन लॉस भी हो सकता हैं.

2. Risk सहन करने का क्षमता कम होने से , आपको कम प्रॉफिट मिलने का संभावना होती है लेकिन लॉस भी हो सकता है |

Risk सहन कम करने वाले व्यक्ति को trading avoid करनी चाहिए, कारण डर और tress होने से आपको loss होने का संभावना ज्यादा रहता है| Tress वाले किसी भी व्यक्ति के लिए Trades करना सही नहीं है | ऐसे व्यक्ति के लिए Mutual funds, Fix deposits, Long terms investment (Stock market) सही है |

Knowledge & skills: Trading का knowledge & skills होना बहुत जरूरी है, trading कोई Luck का खेल नहीं है |Trading analysis and decision लेने का एक तरीका होता है |

Trading में knowledge & skills लेने के लिए किस-किस चीज के बारे में जानकारी होना चाहिए?

Trading क्या होता है- कि इस पोस्ट में कुछ ऐसी चीज है जिसके बारे में जानकारी होना जरूरी होता है| जैसे की…

🔴 Trading में मुझे Concepts, terms & Indicators पता होने चाहिए?

🔴 Trading में मुझे Tools, platforms & resources का use करना होगा?

🔴 Trading में मुझे strategies, techniques & methods का use करना होगा?

🔴 Trading में मुझे market trends, patterns, and signals को identify और interpret करना होगा?

🔴 Trading में मुझे Risk Management, Money Management & Trade management करना होगा?

🔴Knowledge & Skills question का Answers करना होगा| Depend करते हैं आपका trading करने का style क्या है| किस device से trading करते हो जैसे laptop, mobile.

Headline:-

Trading मैं आपको Knowledge & skills Improve करने के लिए, Trading को अच्छे से सीखना होगा | सीखने के लिए आप Books, online courses, blogs and websites का use कर सकते हो | आपको कम पैसे लगाकर trading Practice करना होगा या फिर आप Paper Trade करके आपका Knowledge improvement कर सकते हैं |

FAQ:

Trading क्या होता है- Trading करना चाहिए या नहीं?

1. Trading में कितने Percentage लोग success होते हैं?

Expert के अनुसार, Trading में सिर्फ 10% से 20% लोग ही success होते हैं । इसका मतलब है कि Trading में 80% से 90% लोग पैसा गवा देता हैं ।

2. Trading करने के लिए कितना पैसा होना चाहिए?

Trading करने के लिए कितना पैसा होना चाहिए, यह आपके Risk सहनशीलता और बजट पर निर्भर करता है। Trading में कोई निश्चित न्यूनतम राशि आवश्यक नहीं है, क्योंकि शेयरों की कीमतें अलग-अलग होती हैं।

3. Trading एक्सपर्ट कौन है?

1. Rakesh Jhunjhunwala
2. Vijay Kedia
3. Radhakrishnan Damani.

4. क्या कोई भी Demat Account बनाने के बाद उसे हम बंद कर सकते है?

जी हाँ|
Demat Account बनाने के बाद जब चाहे आप उसको बंद भी कर सकते हैं|

5. जब Share बेचा जाता है तो हमारे 100% पैसा अपने अकाउंट में क्यों नहीं मिलता है?

SEBI नियम के अनुसार, किसी भी Share की Sell के 30 मिनट बाद 80% पैसा उपलब्ध कराई जाती है| बाकी 20% दिन के अंत तक Investment करने के लिए उपलब्ध कराई जाती है|

अगले दिन सुबह 10:00 AM के बाद Sell करने की 100% रकम  App से निकाल सकते हैं|

Example:- उदाहरण से समझने का कोशिश करें तो, यदि आप शुक्रवार को अपना Share बेचते हो तो Share Market Account में तुरंत 80% पैसे निवेश के लिए जोड़ दिया जाता है|

जिससे आप निवेश के लिए उपयोग कर सकते हैं| बाकी 20% पैसे शुक्रवार रात को जोड़ा जाएगा जो निवेश के लिए उपलब्ध होगा| आप सोमवार को सुबह 10:00 AM के बाद आपके 100% पैसे Share Market Account से निकाल सकते हो|

6.  Bima का मतलब क्या होता है ?

बीमा का मतलब आप अपना खुद का या फिर किसी भी सामान का कोई भी बीमा करके रखे हो तो कभी भी अगर आपका या फिर आपका सामान का कोई भी दिक्कत जैसे चोरी हो जाता है या फिर कंपनी से गुम हो जाता है तो आपका नुकसान का भरपाई कंपनी से किया जाता है।

Disclaimer:- आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हमारे इस site पर Demat Account के बारे में बस जानकारी देते हैं| यहां पर किसी भी प्रकार Promotion या Demat Account नहीं दिया जाता है| कोई भी व्यक्ति बिना जानकारी के किसी भी Company के Demat Account में Apply ना करें पूरी जानकारी होने के बाद ही Demat Account के लिए Apply करें| Demat Account से संबंधित किसी भी प्रकार की Fraud होने पर हमारे site Bengal.Blog जिम्मेदार नहीं है | Thank You😊.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top